National Environment Youth Parliament 2022 Trishi : सासाराम निवासी और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीयूएसबी की छात्रा तृषि इस बार राजधानी दिल्ली में 27 फरवरी 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रिय पर्यावरण यूथ संसद 2022 का प्रतिनिधित्व करेंगी ।
Table of Contents
सासाराम के सोनहर गांव की निवासी
तृषि सासाराम अनुमंडल अंतर्गत सोनहर गांव के श्री उदय पांडेय कि सुपुत्री हैं ।
छत्तीसगढ़ में जोनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन
सीयूएसबी के उप-कुलानुशासक-सह-विश्वविद्यालय के नोडल ऑफिसर डॉ. प्रणव कुमार ने “सासाराम कि गलियां” को बताया कि राष्ट्रीय पर्यायवरण यूथ संसद 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागियों को चयनित करने के लिए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय , बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में जोनल लेवल पर पर्यायवरण यूथ संसद का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था ।
12 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के 71 प्रतिभागियों में से तृषि का सलेक्शन
इस कंपटीशन में देशभर के 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 71 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तृषा ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।
राष्ट्रीय लेवल पर तृषि का सलेक्शन | National Environment Youth Parliament 2022 Trishi
छत्तीसगढ़ में हुए जोनल लेवल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए सीयूएसबी की तृषि के साथ 10 अन्य प्रतिभागियों ने सफलता प्राप्त किए हैं । डॉ. प्रणव कुमार ने Sasaram Ki Galiyan को बताया की राष्ट्रिय लेवल के प्रतिभागियों का चयन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया गया है।
बचपन से ही नेतृत्व क्षमता की धनी है तृषि
तृषा के पिता जी श्री उदय पांडें ने बताया की तृषि बचपन से लीडरशिप क्वालिटी के मामले में और बच्चों से अलग थी । कई जगहों पर इनकी इस क्वालिटी की सराहना हुई है । स्कूली शिक्षा के दौरान भी तृषि अपने विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थी और अच्छा प्रदर्शन करती थीं ।
केन्द्रीय युनिवर्सिटी में खुशी की लहर
राष्ट्रिय स्तर के प्रतियोगिता में तृषि का चयन होने पर विश्वविद्यालय के सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आतिश पराशर, कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह, कुलानुशासक प्रो. उमेश कुमार सिंह ने बधाई दी है ।