IPL RCB Bengaluru Akashdeep : सासाराम अनुमंडल के बड्डी गांव निवासी आकाशदीप रविवार की शाम हुई आईपीएल मैच (IPL Match) में आरसीबी बेंगलुरू की टीम में शामिल किये गये हैं ।
Table of Contents
जिलावासियों में खुशी की लहर
उनके गांव सहित जिले के खेलप्रेमियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप सहित अन्य माध्यमों से एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं । क्योंकि जिले का पहला युवक आईपीएल खेल रहा है।
2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से शारजाह गए थें
बताया जाता है कि आकाशदीप 2021 आईपीएल के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से शारजाह भी गए थे। हालांकि, उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला पाया था।
2022 में आरसीबी के तरफ से मौका मिला
इस साल आरसीबी के पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के विरूद्ध उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। इस साल हुए आईपील की नीलामी में उन्हें बेस्ट प्राइस 20 लाख रूपए में खरीदा गया है। लंबे कद व मजबूत कदकाठी के ऑलराउंडर आकाशदीप के शुभचिंतकों में खुशी की लहर है ।
किसान परिवार से हैं आकाशदीप
आकाशदीप बड्डी गांव के किसान परिवार से हैं। इनके पिता स्व. रामजी सिंह फिजिकल शिक्षक थे, जबकि माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं ।
सासाराम शहर में ट्रेनिंग
साल 2009-10 में आकाशदीप सासाराम के न्यू स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते थे। एक दशक पहले वो कोलकाता चले गए। वहां की कोचिंग से उन्हें फायदा मिला और वे क्लब क्रिकेट में चमके।
पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडिन स्मिथ, शाहरुख खान, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा और राहुल चाहर।
बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहील, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, विराट कोहली, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आईपीएल में सासाराम के आकाशदीप ।
रणजी ट्रॉफी प्लेयर आकाशदीप
बंगाल की टीम से रणजी ट्राफी 2018-19 में खेलने का अवसर मिला। इसके बाद IPL 2021 के प्रथम चरण में आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था। दूसरे चरण में घायल खिलाड़ी के चलते आकाशदीप को मुख्य टीम में स्थान मिला।