“किसी ने ठीक ही कहा है “तेरे हौसलों के वार से, रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी, तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी “
GATE 2020 Sasaram : सासाराम के नरेंद्र ने अपने कड़ी मेहनत से इन पंक्तियों को चिर्तार्थ किया है । नरेंद्र ने GATE 2020 में ऑल इंडिया 27 वाँ रैंक प्राप्त किया है । नरेंद्र ने एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में यह सफलता हासिल किया है ।
Table of Contents
बाल विकास विद्यालय के छात्र
सासाराम के बाल विकास विद्यालय के एल्यूमनाई रहे नरेंद्र ने मैट्रिक के बाद डीएवी बीएसईबी पटना से इंटर किया । डॉक्टर एनटीआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने एग्रिकल्चर स्ट्रीम से बीटेक किया ।
करन सराय मुहल्ला के निवासी | GATE 2020 Sasaram
गेट परीक्षा में 27 रैंक हासिल करने वाले नरेंद्र सासाराम के करन सराय मुहल्ला के निवासी हैं ।
पिता जी डॉक्टर
नरेंद्र जैसे होनहार सुपुत्र को जन्म देने वाले पिता नाम श्री रविन्द्र कुमार चौधरी और माता का नाम श्रीमती नीलम चौधरी है । इनके पिताजी पेसे से डॉक्टर हैं ,जबकि माता गृहणी हैं ।
माता पिता के साथ एक शिक्षक भी प्रिय
नरेंद्र अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं और साथ में अपने शिक्षक श्री सागर खुराना के योगदान को सम्मान देना नहीं भूलते ।
“द बेस्ट इज येट टू कम”
नरेंद्र ने “सासाराम की गलियां” से एक खास बातचीत में बताया कि उनका सपना यूपीएससी क्रैक करने की है और वो अपने मंजिल को पाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे है ।