“प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है” कहावत को बिल्कुल चिरतार्थ किया है आन तिवारी ने. महज 4 साल के नन्हे आन तिवारी, जिन्होंने इतनी कम उम्र में ही अभिनय का लोहा मनवाया है. इस लिटिल मास्टर आन का आज बॉलीवुड दीवाना हो गया है. जिसमें कई प्रसिद्ध सिरियल्स की निर्देशिका एकता कपूर का नाम भी शुमार है.
Table of Contents
बाल शिव में भगवान शिव बने हैं आन तिवारी
एंडटीवी (&TV) चैनल और जी 5 चैनल पर बाल शिव धारावाहिक में सासाराम शहर के भांजा आन तिवारी ने भगवान शिव के रोल से सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि पूरा बिहार को गौरवान्वित किया है . बाल शिव का किरादार दुनिया भर में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है , खास कर छोटे बच्चों के बीच बाल शिव एक क्रेज बन चुका है .
बाल शिव सीरियल – महादेव की अनदेखी गाथा ?
ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित एण्डटीवी के बाल शिव धारावाहिक में माता एवं पुत्र-महासती अनुसुइया और बाल शिव की एक अनकही व प्रेरणादाई पौराणिक कथा दिखाई गई है. सबके दुलारे आन तिवारी की मां प्रिया तिवारी ने “सासाराम कि गलियां” से अपने नन्हे बेटे की भूमिका के बारे में बात की .
बाल शिव धारावाहिक में कई चर्चित हस्तियां
चर्चित सितारे और उनका बेजोड़ अभिनय किसी भी शो को निश्चित रूप से कामयाब बना देता है . बाल शिव में फिल्मी जगत के कई प्रतिभाशाली और मशहूर सितारे प्रमुख किरदारों को निभाते नजर आ रहे हैं . इस शो में आन तिवारी को बाल शिव, मौली गांगुली को महासती अनुसुइया, सिद्धार्थ अरोड़ा को महादेव, शिव्या पठानिया को देवी पार्वती, कृप कपूर सूरी को असुर अंधक, प्रणीत भट्ट को नारद मुनि, दानिश अख्तर सैफी को नंदी, दक्ष अजीत सिंह को इंद, अंजीता पूनिया को इंद्राणी, रवि खानविलकर को आचार्य दंडपाणी, राजीव भारद्वाज को ऋषि अत्री और पल्लवी प्रधान को मैना देवी की भूमिकाओं को परदे पर साकार करते हुए देख कर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे .
आन ही हैं बाल शिव के प्रमुख आकर्षण | Bal Shiv Aan
हम सभी ने बचपन में भगवान शिव की प्रेरणादायक कहानियां जरूर सुनी होंगी, लेकिन बाल शिव की कहानी भारतीय टेलीविजन पर पहली बार दिखाई जा रही है और माइथोलॉजिकल स्पेस में यह एक स्वागतयोग्य बदलाव है. बाल शिव के अवतार में आन तिवारी के कमाल के परफॉर्मेंस ने इस शो को बेहद दिलचस्प एवं मनोरंजक बना दिया है.
बिहार का सासाराम शहर ननिहाल है | Bal Shiv Aan Sasaram
सासाराम शहर के फजलगंज मोहल्ला निवासी प्रिया तिवारी जी का पुत्र है बाल शिव धारावाहिक का प्रमुख आकर्षण आन तिवारी . सासाराम इनका ननिहाल है .
सासाराम के मशहूर प्रोफेसर का भगिना
आन तिवारी की मां प्रिया तिवारी ने “सासाराम कि गलियां” से बताया कि विरकुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा के रिटायर्ड प्रोफेसर सह लेखक सह साहित्यकार बद्रीनाथ तिवारी जी के भगिना हैं आन तिवारी .आपको बताते चलें की प्रोफ़ेसर बद्रीनाथ तिवारी जी सासाराम के मशहूर प्रोफेसरों में से एक हैं .
पिता डायरेक्टर हैं
आन के पिता जी का नाम राकेश पंडित हैं. यह भी फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं . राकेश जी डायरेक्टर हैं.
जिला रोहतास में ही आन का गांव भी है
जिला रोहतास के ही कल्याणपुर बंजारी के पास स्थित कशिगांवा नामक गांव के निवासी हैं आन तिवारी .
आन की बहन भी बॉलीवुड व हॉलीवुड में कर चुकी है अभिनय
आन की बहन साची तिवारी का भी फिल्मों और धारावाहिकों से गहरा रिश्ता है . आन की मां प्रिया तिवारी “सासाराम कि गलियां” से बताती हैं की इनकी बिटिया ने अमिताभ बच्चन के साथ 2016 में आई मूवी वजीर में काम किया है , इसके अलावा इन्होंने रोलिंग ड्रीम्स, 100 फुट जर्नी में भी अपने बेमिसाल अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है .
पहले भी दर्शकों का दिल जीत चुके हैं आन तिवारी
राकेश पंडित के चार वर्षीय पुत्र आन तिवारी ने मुंबई में अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखते हुए सफलता की कई सीढियां हासिल किया है. आन दंगल चैनल पर आने वाले बालाजी टेली फिल्म की निर्देशक एकता कपूर के सीरियल प्रेम बंधन में पार्थ का अभिनय कर चुके हैं. अब 2021 में मशहूर धारावाहिक बाल शिव में लिड रोल के साथ प्रमुख आकर्षण बन गए हैं .