Vidut Prakash Maurya : “सासाराम कि गलियां” के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य थें , हिंदुस्तान अख़बार नोएडा कार्यालय के चीफ सब एडिटर विद्युत प्रकाश मौर्या । सासाराम के गौरक्षणी मुहल्ला के निवासी थें और इनका गांव सासाराम का सोहवलिया था।
Table of Contents
पूर्व सांसद मीरा कुमार के करीबी
पूर्व लोकसभा स्पीकर भारत, श्रीमती मीरा कुमार जी के बेहद करीबी लोगों में से एक थें , सासाराम के बौलिया रोड निवासी इनके बहनोई संतोष कुमार कुशवाहा पूर्व सांसद मीरा कुमार जी के पीए हैं ।
iimc से पत्रकारिता की डिग्री
मीडिया की पढ़ाई के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान iimc के 1995 -96 बैच के छात्र रहें है विद्युत प्रकाश मौर्या जी । इससे पहले उन्होंने BHU से भी पढ़ाई किया है । आपको बतातें चले की iimc से ही रविश कुमार,श्वेता सिंह,सौरभ द्विवेदी , अंजना ओम सहित अधिकांश बड़े पत्रकारों ने पढाई और डिग्री हाशिल किया है ।
गूगल पर कई वेबसाइट्स थें
गूगल पर इनके कई वेबसाइट्स थें , इनका “दाना पानी” ब्लॉग काफी मशहूर था ।
सासाराम और रोहतास पर ज्ञान का भंडार
घूमने फिरने और लेखन के शौकीन विद्युत प्रकाश मौर्या जी आप तक कई शहरों के भ्रमण कर चुके थें । आज से 15 -17 वर्षों पहले जब लोग गूगल का नाम भी नहीं जानते थें, तब उन्होंने सासाराम और रोहतास से संबंधित जानकारियां का भंडार उपलब्ध करवाया था गूगल पर । 60% के करीब सासाराम और रोहतास पर लिखे गए लेख , खास कर पर्यटन पर विद्युत प्रकाश मौर्या भैया के ही थें ।
कोरोना पीड़ित थें Vidut Prakash Maurya
20 अप्रैल को कोरोना से दिल्ली में संक्रमित हुए थें । परेशानी बढ़ने पर परिवार के पास दिल्ली से पटना आ गए, आपको बताते चलें कि इनका पटना में भी निवास है । पटना के आगमकुंवा इलाके के एक निजी अस्पताल में इन्हे भर्ती कराया गया ,22 को इन्हे विंटिलेटर सपोर्ट पर डालना पड़ा । लेकिन मंगलवार को इनका निधन हो गया । हमने बुधवार को “सासाराम कि गलियां ” पर यह खबर शॉर्ट में डाला था ।
वरिष्ठ पत्रकार विद्युत प्रकाश मौर्या के निधन पर पटना , दिल्ली सहित देश के कई जगहों के पत्रकारों ने दुख जताया । आईआईएमसी के एल्युमनी एसोसिएशन ने भी गहरा शोक प्रकट किया है ।