पर्यावरण और जलवायू परिवर्तन के खतरों से मानव सभ्यता को बचाने के लिए सासाराम के तकिया मुहल्ले के निवासी अनिल कुमार ( पैतृक गांव कथराई ,कोचेस ) घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं । गांव के मस्जिद से लेकर सरकारी विद्यालय तक सबको हरा भरा बना चुके हैं। गांव के अनपढ़ बुजुर्ग भी अनिल के बातों को मानते है । पेड़ पौधों का महत्व गांव के बच्चे बच्चे को मालूम है ।
Table of Contents
करोना काल में गांव बना तुलसी ग्राम !!
करोना काल में पूरा विश्व त्राहि त्राहि कर रहा है । किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि
क्या करें । ऋषियों मुनियों का देश होने के चलते भारत को आयुर्वेद का वरदान प्राप्त है । हमारे यहां इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए तरह तरह की जड़ी बूटियां है । इन जड़ी बूटियों को युगों युगों से भारतीय पूर्वज उपयोग करते आ रहे है । इसमें कई तरह के औषधीय गुण युक्त पौधे भी शामिल हैं ।
तुलसी इसी तरह के पौधों में शामिल है । तुलसी पत्ते के काढ़ा पीने का प्रचलन भारत में शुरू से रहा है , लेकिन करोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इसका प्रयोग पहले के तुलना में कई गुना बढ़ गया है । गरीब अमीर सभी इसका उपयोग कर रहें हैं । अत्यधिक उपयोगी होने के कारण इसका शॉर्टेज भी हो गया है । आसानी से मिलने वाले तुलसी पत्ते अब थोड़ा बहुत मेहनत करवाने लगे है ।
अनिल का पैतृक घर कोचस के कथराई में है ।
अनिल ने अपने गांव के मुख्य रोड किनारे लगभग 1 से 1.5 किलोमीटर तक तुलसी पौधा का नर्सरी तैयार किया है । यहां से गुजरने वालों को विशेष तरह की अनुभूति होती है । हवाओं में ताजगी रहती है और मूड फ्रेश और रिलैक्स करने की भी क्षमता है ।
मस्जिद और स्कूल को भी पेड़ो का छांव दिलाया !!
अनिल बताते हैं कि गांव के मुस्लिम समाज के नव युवकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करके उन्हें मस्जिद के पास पेड़ लगाने को उन्होंने मनाया था ।
मस्जिद के पास अशोक के कई पेड़ लगाए गए हैं । इसी तरह सरकारी स्कूल में भी कई पेड़ लगाए गए हैं ।
आप भी ले सतके है तुलसी पौधा !!
तुलसी पौध लेने के लिए 748 495 0655 पर संपर्क कर सकते हैं , अनिल ने बताया कि एक परिवार को एक ही पौधा उपलब्ध कराया जाएगा । ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि हर जरूरतमंद को मिल सके ।
है समाज सेवा का जज़्बा !!
अनिल सरकारी नौकरी की तैयारी करने के साथ समाज सेवा का भी जज़्बा पाले हुए हैं । जब भी इन्हे समय मिलता है सासाराम के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन “रैप – रिवोल्यूशन अगेंस्ट पॉल्यूशन” के कार्यों में हाथ बंटाने आ जाते हैं । अभी हाल के 10 दिनों के भीतर रैप के “क्लीन वॉटर बॉडीज” कार्यक्रम के अन्तर्गत मां तुतला भवानी, मांझर कुंड और शेर गढ़ किला को साफ करने में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं ।