Traffic Office sasaram : सासाराम नगर थानान्तर्गत पोस्ट ऑफिस चौक के पास पुराना सासाराम मुफस्सिल थाना परिसर में यातायात नियंत्रण हेतु यातायात कार्यालय का उदघाटन किया गया है । एसपी आशीष भर्ती ने इसका विधिवत उद्घाटन किया ।
एसपी आशीष भारती ने बताया कि, सासाराम शहर में विभिन्न कारणों से यातायात को सुचारू रूप से रखने में समस्या उत्पन्न होने की सूचना प्राप्त होती थी। यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतु पूर्व में पुलिस पदाधिकारी तथा बल की प्रतिनियुक्ति किया गया था, परंतु कार्यालय की अनुपलब्धता तथा बल एवं अन्य सुविधाओं की कमी के कारण यातायात सुचारू रखने में समस्या उत्पन्न हो रही थी ।
अतः यातायात संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु यातायात कार्यालय खोला गया है। इस व्यवस्था से सासाराम शहर में लगने वाले जाम जिससे आम जनों को काफी असुविधा होती थी, उसका निराकरण करने में काफी सुविधा होगी।
Table of Contents
इनके जिम्मे ट्रैफिक की जिम्मेदारी
वर्तमान में सासाराम यातायात प्रभारी के रूप में पुअ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार राय सहित 04 पुलिस
पदाधिकारी एवं 20 सिपाही/हवलदार प्रतिनियुकत हैं ।
ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाएगी
एसपी आशीष भारती ने कहा कि जल्द ही समीक्षा कर के पुलिस पदाधिकारी एवं बल की संख्या बढ़ाई जायेगी तथा यातायात पुलिस को और सुविधा से लैस किया जायेगा ।
राहगीरों को होगा फायदा | ट्रैफिक ऑफिस सासाराम
इस व्यवस्था से दूसरे शहर से आये हुए आम जनों को जिला रोहतास के किसी भी स्थान के संबंध में आसानी से जानकारी मिल सकेगी और वे अपने गंतव्य जगह पर सुरक्षित जा सकेंगे ।
डेडीकेटेड ट्रैफिक थाना भी प्रक्रियाधीन
सासाराम में डेडीकेटेड ट्रैफिक थाना खोलने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है । यह प्रस्ताव प्रकियाधीन है । इस व्यवस्था से आम जनों के द्वारा हर्ष व्यक्त किया जा रहा है ।
ट्रैफिक समस्याओं के लिए इन्हें करें फोन
सासाराम शहर में यातायात की समस्या होने पर यातायात प्रभारी सासाराम डीएसपी धर्मेन्द्र कुमार, मोबाईल नं . 9334217640 एवं थानाध्यक्ष सासाराम नगर मो. 9431822810 पर संपर्क किया जा सकता है ।