सासाराम के लोगों से डायरेक्ट कनेक्ट होंगी ,टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, गुवाहाटी की डिप्टी डायरेक्टर , प्रोफेसर कल्पना सारथी जी ।
आज , 21 जून अर्थात अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर www.SasaramKiGaliyan.Com के विशेष कार्यक्रम में , शाम 5:30 बजे लाईव आएंगी । यह लाईव कार्यक्रम फेसबुक पेज Sasaram Ki Galiyan पर होगा ।
मैडम का , दिल्ली यूनिवर्सिटी और मिजोरम यूनिवर्सिटी में 20 वर्षों तक टीचिंग एक्सपीरियंस है । इन्होंने M.Phil ,नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बैंगलोर से किया है । इसके बाद पिछले 6 वर्षों से गुवाहाटी के T.I.S.S में रहीं और अभी डिप्टी डायरेक्टर हैं ।
J.N.U ,Delhi के Centre For Social Medicine And Community Health से Doctorial Studies
किया है ।
मद्रास यूनिवर्सिटी के मद्रास स्कूल ऑफ सोशल वर्क से इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है , इनका स्पेशलाइजेशन मेडिकल एंड साइकेट्रिक सोशल वर्क है ।
5 वर्षों तक Cancer, Hiv ,Substance Abuse, Disablity में इन्होंने रिसर्च किया है और इसमें महारथ हासिल है । इन विषयों पर मैडम डॉक्टरिएल छात्रों का सुपरविजन भी करती हैं ।
यह कार्यक्रम सासाराम जैसे छोटे शहरों के लिए ,जहां संसाधनोंऔर गाइड्स का अभाव रहता है , अति महत्वपूर्ण और लाभकारी सिद्ध होगा । इसे आप जरूर देखिए और अपने लोगों को भी शेयर करके दिखाइए । नेक काम में देरी कैसा ?