Tuesday, December 3, 2024
HomeSasaram1. Newsपूर्ण रूप से शुरू हुआ , आम के आम गुठली के भी...

पूर्ण रूप से शुरू हुआ , आम के आम गुठली के भी दाम वाला रेस्टुरेंट | The Stump Restaurant

The Stump Restaurant  : बर्थडे हो या किट्टी पार्टी चाहे हो रिंग सर्मनी अब फ़्री में फर्स्ट क्लास रेस्टुरेंट हॉल मिलेगा । आज से यह सेवा शुरू हो गया है ।

कहां है यह रेस्टुरेंट | The Stump Restaurant ?

The Stump Restaurant

आज से सिटी स्टैंडर्ड का The Stump Family Restaurant सासाराम के सिविल लाइंस मुहल्ले के ठीक सामने आशीर्वाद होटल के अंदर पूर्ण रूप से काम करना शुरू कर दिया है । इससे पहले ट्रायल चल रहा था ।

क्या क्या मिलता है ?

The Stump Restaurant
The Stump Restaurant

नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनीज़, काउंटी, पैंट्री, हल्का फुल्का,वेज और नॉन वेज सहित लगभग 15 -20 तरह के कैटेगरी के अंदर लगभग 50-60 आइटम उपलब्ध हैं ।

कितने लोग बैठ सकते हैं ?

The Stump Restaurant

लगभग 80- 100 लोगों के सिटिंग कैपेसिटी वाला आधुनिक रेस्टुरेंट है । मुख्य हॉल में 50 से 70 लोग बैठ सकते है ।

प्राइवेट हॉल भी मौजूद है

Private hall The Stump Restaurant

इस प्राइवेट / स्पेशल हॉल में 20-30 लोगों की बैठने की कैपेसिटी है । इस तरह से मुख्य हॉल और प्राइवेट हॉल को मिला कर 70- 100 लोग बैठ सकते हैं ।

स्पेशल बजट फूड्स भी उपलब्ध

The Stump Restaurant

इस रेस्टुरेंट की खास बात यह है कि, यहां मिडिल क्लास को ध्यान में रख कर कुछ स्पेशल आइटमों को डिजाइन किया गया है , जो कि आसानी से बजट में आ सके ।

स्पेशल पिज़्ज़ा

Pizza

पिज़्ज़ा 129 रुपए में उपलब्ध है । इसमें कई तरह की वाराइटी भी है ।

स्पेशल बजट ढोंसा

रेस्टुरेंट मालिक बताते हैं की , डिप्लोमा की डिग्री धारक कूक द्वारा स्पेशल मात्र 49 रूपए में उपलब्ध है ।

बर्गर

burger

स्पाइसी बर्गर भी 100 के बदले मात्र 49 रुपए में उपलब्ध है ।

स्टैंडर्ड के अनुसार अन्य आइटमों का प्राइस

The Stump Restaurant

रेस्टुरेंट मालिक बताते हैं की, स्टैंडर्ड के साथ प्राइस का भी ध्यान रखा गया है। आइटमों के स्टैंडर्ड हाई होते हुए भी उनकी प्राइस अन्य बराबर के स्टैंडर्ड रेस्टोरेंट्स से तुलनात्मक रूप से थोड़ा कम है ।

फ़्री में पार्टी हॉल मिलेगा

The Stump Restaurant

रेस्टुरेंट मालिक ने बताया कि बर्थडे , रिंग सेरेमनी,किट्टी पार्टी में सासाराम के ग्राहकों को मुफ्त में सेपरेट हॉल मिलेगा, जिसमे 25-30 लोग प्राइवेट रूप से बैठ सकते हैं , उन्हे सिर्फ भोजन का ही ऑर्डर देना होगा । सेपरेट हॉल का चार्ज रेस्टुरेंट खुद उठाएगा ।

फ़्री केक

स्पेशल केसेज में केक भी रेस्टुरेंट के तरफ से फ़्री में ही उपलब्ध कराया जाएगा । इसके लिए कंडीशन है कि, पार्टी में कम से कम 50 लोग होने चाहिए ।

ऑनलाइन डिलेवरी

The Stump Restaurant

sasaram food delivery : यहां पर ऑनलाइन डिलिवरी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । इसके लिए आपको 7067927750 /8709480632 पर फोन करना होगा । जल्द ही स्वीगी पर भी यह रेस्टुरेंट उपलब्ध हो जाएगा ।

स्पेशल डिस्काउंट चल रहा है

The Stump Restaurant

दीपावली से छठ महापर्व तक , रेस्टुरेंट में स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!