Spot Billing Service Electricity Dept Sasaram : सासाराम शहर के सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है मीटर रीडर के द्वारा आपके परिसर पर स्पॉट बिलिंग किया जा रहा है एवं विशेष बात यह है कि जनवरी 2022 से आप अपने विद्युत विपत्र का भुगतान मीटर रीडर के माध्यम से भी कर सकते है ।
Table of Contents
विभाग ने संसाधन उपलब्ध करा दिया है
इसके लिए विभाग की तरफ से मीटर रीडर को रियल टाइम पी.ओ.एस मसीन उपलब्ध करा दी गई है। पैसा जमा करते समय कंप्यूटर जेनरेटेड पावती रसीद मीटर रीडर से अवश्य मांग ले ।
कैशलेस पेमेंट की सुविधा
आप बिजली बिल का भुगतान नगद अथवा ए.टी.एम. कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है। जो उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान प्रतिमाह नहीं करते है, विभाग के द्वारा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाई करते हुए उनका विद्युत संबंध विच्छेद किया जा रहा है। इसके लिए सघन जॉच अभियान चलायी जा रही है ।
बिजली चोरों पर होगी कार्यवाई
गलत तरीके से अवैध बिजली का उपयोग करते हुए पाये जाने पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत आपके विरूद्ध आर्थिक दण्ड लगाते हुए कानूनी कार्यवाई की जाएगी। बिजली चोरी एक दण्डनीय अपराध है।