Shershah Tomb New Road : यूनेस्को के विश्व धरोहरों के सूची में शामिल शेरशाह मकबरा का रास्ता सुगम बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है ।
Table of Contents
80 % काम पूरा , 20 % काम जारी है
शेरशाह सूरी मकबरा तक पहुंचने वाली सड़कों का 80% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है । जबकि 20 % काम अभी भी जारी है । पिछले एक महीने से सड़क निर्माण कम्पनी इन सड़कों के नवीनीकरण पर कार्य कर रही है ।
रौज़ा रोड का काम पूरा
जिटी रोड स्थित सब्जी मंडी से लेकर डॉक्टर गीता वर्मा कुशवाहा के हॉस्पिटल होते हुए रूंगटा विद्यालय तक का कार्य पूरा हो चुका है ।
रौज़ा रोड नंबर 1 / प्रभाकर रोड का काम पूरा
कम्पनी सराय रौज़ा रोड नंबर 1 अर्थात प्रभाकर रोड में पुरानी सड़क के उपर नय सड़क का नवनिर्माण कार्य पूरा हो चुका है ।
आपको बताते चलें कि , इस पूरे प्रोजेक्ट की शुरुआत यहीं से हुई थी । लगभग एक महीना पूर्व कार्य शुरू हुआ था ।
सबसे पहले यानी 1st फेज में रौज़ा रोड नंबर. 1 स्थित मारुति पैलेस से लेकर गुड्डू महतो का फार्म हाउस , श्यामबाबू चाय दुकान होते हुए स्टैनफोर्ड स्कूल से आगे स्थित मकबरा चारमूहान तक नई सड़क का निर्माण 15-20 दिन पहले पूरा हुआ था । इसके बाद रौज़ा रोड में कार्य शुरू हुआ था ।
मकबरा के बाहरी तरफ का रोड
शेरशाह सूरी रौज़ा के बाहरी तरफ के रोड में दो तरफ का कार्य पूरा हो चुका है , जबकि अन्य दो तरफ का कार्य प्रगति पर है ।
यहां का काम पूरा | Shershah Tomb New Road
आपको बताते चलें कि , मकबरा के मेन गेट और कुशवाहा बाज़ार करपुर्वा तीन मुहान के तरफ जाने वाली सड़क का कार्य पूरा हो चुका है ।
यहां पर काम बाकी है ,लेकिन कार्य प्रगति पर है
बांध रोड, लश्करीगंज और बस्तीमोड़,शिवघाट भारतीगंज के सामने से गुजरने वाली रौजा की बाहरी सड़क का कार्य अभी निर्माणाधीन है । मजदुर और मशीन कार्यस्थल पर डेरा जमाए हुए हैं । प्रायः शाम को अलकतरा गर्म करने वाला काम शुरू होता है , जबकि सड़क निर्माण कार्य मुख्य रूप से रात में होता है ।