दिनांक 22 मई को सासाराम नगर के फजलगंज स्टेडियम में, दो- दिवसीय शेरशाह सूरी महोत्सव के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दूसरा और अंतिम दिन काफी भव्यता से सम्पन्न हुआ ।
Table of Contents
गरिमामयी उपस्थिति
उक्त कार्यक्रम में,जिलाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार ,ज़िला जज श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, रोहतास, श्री आशीष भारती, डीडीसी,
रोहतास श्री शेखर आनंद, एडीजे श्री सुनील सिंह, श्री बी के राय, ऐसीजेएम श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ कई जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सूफियाना वातावरण
मनमोहक सूफी सेतु गायन से दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।बिहार की महिला सूफी कोरस टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई।
प्रसिद्ध सूफी गीत” दमादम मस्त कलंदर “पर सभी दर्शक झूम उठे।
बॉलीवुड कलाकारों का आगमन
तत्पश्चात, मुम्बई से आये कलाकार द्वारा बॉलीवुड के लोकप्रिय बीट्स पर कोरस नृत्य प्रस्तुत किया गया। बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर्स सलमान अली और अदिति पान द्वारा एक से बढ़ कर एक सुरीले बॉलीवुड हिट नंबर्स प्रस्तुत किये गए।
अपने सूफियाना गीतों और ज़ोरदार आवाज़ से सलमान अली ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
लोक गायन
लोक गायिका रानी सिंह द्वारा भी मनमोहक गीत प्रस्तुत किये गए। उनके द्वारा गया गया बिहार की मिट्टी का गीत “अंगुरिया में डंसले बिया नगिनिया हो, सखी पिया के बुलाई दा” को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
बैंड और गिटार
बैंड और गिटार टीम तथा बेहतरीन कोरियोग्राफी /बैकग्राउंड नृत्य ने समां बांध दिया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का समापन
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत मे जिलाधिकारी ने सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने अपने समापन संबोधन में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों की विशेषकर युवा महिलाओं की उपस्थिति ना केवल उत्साहवर्धक है बल्कि यह बदलते बिहार के सामाजिक परिदृश्य को भी रेखांकित करता है।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति और इस शानदार कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी। आपको बताते चलें की आज दिनांक 23 मई को सासाराम रेडियो स्टेशन से भी इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा , कार्यक्रम से संबधित विडिओ देखने के लिए (CLICK**) हमारा फेसबुक पेज Sasaram Ki Galiyan जरूर चेक कीजिये ।