सासाराम लोकसभा क्षेत्र के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत सोन नदी के ऊपर पंडुका गांव में एक अरब 96 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल को लेकर सेतु निर्माण निगम द्वारा संविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
केंद्र सरकार से राशि का आवंटन व कार्य की स्वीकृति भी मिल गई है। कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से 24 माह के अंदर कार्य को पूरा करना है । इस पुल की देखरेख निर्माण कंपनी को ही अगले 10 वर्षो तक करना होगा । आपको बताते चलें की संविदा में 26 कंपनियों ने भाग लिया है, जिसकी तकनीकी बीट अक्टूबर में ही खुल गई है। जांच में सभी कंपनी के दस्तावेज सही पाए गए है।
Table of Contents
20 किमी हो जाएगी 120 किमी की दूरी
आपको बताते चलें की इस पुल के निर्माण हो जाने से सासाराम/रोहतास (जिला) और झारखंड एक सूत्र में बंध जाएंगे । अभी की 120 किलोमीटर की दूरी पुल निर्माण के बाद 20 किलोमीटर रह जाएगी । झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार सहित कई जिलों में नौहट्टा व रोहतास प्रखंड के लोगों का बेटी-रोटी का संबंध है ।
पुल निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने लोकसभा में कई बार प्रश्न भी उठाया था। इसके अलावा पथ निर्माण एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर पुल को इंटरस्टेट कनेक्टिविटी में जुड़वाने का भी कार्य किया था।
पंडुका पुल से रोहतास के साथ बिहार को फायदा
पुल निर्माण के बाद नौहट्टा व रोहतास प्रखंड से झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार समेत अन्य जिलों की दूरी 120 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जाने में भी समय व खर्च की बचत होगी। फिलहाल इन जगहों पर जाने के लिए लोगों को डेहरी, औरंगाबाद होते हुए जाना पड़ता है, जिसकी दूरी 120 किलोमीटर अधिक हो जाती है।
तमाम कठिनाइयों के बाद बन रहा है पुल
2014 लोकसभा चुनाव में पुल का निर्माण 2000 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने का एजेंडा शामिल था, कितु किसी कारणवश इसे प्रधानमंत्री पैकेज से हटा दिया गया। अथक प्रयास के बाद इसे इंटरस्टेट कनेक्टिविटी में केंद्रीय पथ निर्माण एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रयास से जोड़ा गया।
सांसद छेदी पासवान ने ” सासाराम कि गलियां” से कहा
सासाराम सांसद ने ” सासाराम कि गलियां” को बताया की पंडूका पुल निर्माण के लिए टेंडर की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसी वित्तीय वर्ष में कार्य शुरू करना है। झारखंड और बिहार को जोड़ने के लिए सासाराम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नौहट्टा के पंडुका में यह पुल होगा। यह पुल बिहार झारखंड को जोड़ने वाला सोन नदी पर पहला पुल भी होगा । विभाग का प्रयास है कि एकरारनामा से 24 माह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए ।