Oxygen Plant Sasaram : सासाराम के लिए ऑक्सीजन प्लांट की खुशखबरी आई है । उसको जानने से पहले पूरी खबर को हमारे साथ विस्तार से समझिए , तब खुशी का अलग मजा होगा ।
देश में कोरोना महामारी के दौरान सबसे बड़ी परेशानी अगर सामने आ रही है तो वो है ऑक्सीजन सिलिंडरों के कमी की । इनका महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्यूंकि, जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर के इलाज नहीं किया जा रहा है और वो अपने घरों पर ही इलाज करवा रहे हैं , उन्हें भी कई बार ऑक्सीजन सिलिंडरों कि आवश्यकता पड़ जा रही है ।
Table of Contents
दूसरे मरीजों के लिए भी जरूरी है ऑक्सीजन सिलिंडर
बिना कोरोना वाले सीरियस मरीजों को भी ऑक्सीजन सिलिंडरों की जरूरत पड़ती है, उन्हें भी ये नहीं मिल पा रहा है ।
देश में ऑक्सीजन के किल्लत से जा चुकी है हज्जारों जानें
कोरोना काल में आप न्यूज तो देखे ही होंगे, कैसे अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण और घरों में भी मरीजों को ऑक्सीजन सिलिंडरों के नहीं मिलने के कारण लोग तड़प तड़प कर मृत्युलोक से विदा हो रहे थें ।
अगर सरकारी आंकड़ों को नहीं माने और अस्पतालों के साथ घर पर इलाज करा रहे अनरजिस्टर्ड मरीजों को भी जोड़ लें तो यह संख्या लाखों में भी हो सकती है।
सदर अस्पताल सासाराम में ऑक्सीजन प्लांट लगेगा | Oxygen Plant Sasaram
कोरोना महामारी की हर स्थिति से निबटने के लिए सासाराम के डीआरडीए सभागार में जिप अध्यक्ष नथुनी राम की अध्यक्षता में हाल ही में एक विशेष बैठक हुई । इस बैठक में सदर अस्पताल में सौ सिलेंडर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाने के अलावा अतिरिक्त सौ अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के लिए राशि मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है।
“सासाराम कि गलियां” ने हमेशा उठाया था यह मांग
आपको ज्ञात होगा कि “सासाराम कि गलियां” ने हमेशा से सासाराम में ऑक्सीजन प्लांट के लिए मांग उठाते आया है । जब भारत सरकार ने देश भर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का घोषणा किया था और सासाराम को छोड़ दिया था ,तब भी हमने कड़ा विरोध जताया था , आप उसको यहां पढ़ सकते हैं ( मेरे ऊपर क्लिक कीजिए ) ।
जनप्रतिनिधियों को भी दिया था सलाह
“सासाराम कि गलियां” ने जनप्रतिनिधियों को काम करने का सलाह दिया था ,आप हमारे फेसबुक पेज के पुराने पोस्ट देख सकते हैं | सासाराम के विकास के लिए हमलोग स्थानीय विधायक,सांसद सहित कई समर्थवान अधिकारियों को “सासाराम कि गलियां” पेज पर हमलोग लाईव ला चुके हैं |
थर्ड वेब से पहले एम्बुलेंस का भी हुआ फैसला
जिले के सभी प्रखंडों के पीएचसी, रेफरल व सीएचसी व अनुमंडलीय अस्पतालों में एक-एक एुंबुलेंस भी दिया जाएगा । जिससे कोरोना के तीसरे लहर में और बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
स्वास्थ्य व्यवस्था में होगा सुधार
डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी की स्थिति से निबटने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने का निर्णय जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी राम की अध्यक्षता में बुलाई गई विशेष बैठक में लिया गया है।
आपको बताते चलें कि 15 वें वित्त आयोग के तहत जिला रोहतास को 1.93 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इस राशि को कोविड-19 को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत सुविधाओं को ठीक करने पर खर्च किया जाना है ।
ऑक्सीजन प्लांट के लिए पैसे देने के निर्देश जारी
सदर अस्पताल सासाराम में ही सौ सिलेंडर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राशि मुहैया कराने का निर्देश दे दिया गया है। सासाराम में ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही बनना शुरू हो जाएगा।
सदर अस्पताल सासाराम में 100 बेड बढ़ेंगे
आपको बताते चलें कि कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में सौ अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है ।
जिला रोहतास के सभी लोगों को मिलेगा फायदा
जिला मुख्यालय सासाराम में ऑक्सीजन प्लांट लगने से जिला रोहतास के सभी मरीजों को भी इलाज में सुविधा होगी। सज्जनों , खबर अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर किजिए , शेयर के लिए ऊपर और निचे सोशल मिडिया बटन लगे हुए हैं ।
इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा होने पर हम सब मिल कर गाना गाएंगे ” दुख के दिन गयो रे भईया, अब सुख आयो रे” !!