कल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बाबा नगरी देवघर के जसीडीह को नई ट्रेन का तौफा मिला है। बाबाधाम के अलावा अन्य जगहों को भी इस तौफे का छोटा हिस्सा मिलेगा , सासाराम भी उन जगहों में शामिल है ।
नई ट्रेन देवघर(जसीडीह)-पुणे वाया गया वीकली एक्सप्रेस का परिचालन 27 सितंबर से होगा । रेल मंत्री जसीडीह में वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे । इस ट्रेन के चलने पर बाबा नगरी से महाराष्ट्र के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी ।
Table of Contents
सासाराम में भी यह ट्रेन रुकेगी | New Pune jasidih Train stoppage at sasaram
पुणे-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस (11427) पुणे से शुक्रवार की सुबह 06:10 बजे खुलेगी, जो अगले दिन यानी शनिवार को सुबह 07:40 बजे सासाराम स्टेशन पर ठहराव करते हुए शाम 03:45 में जसीडीह पहुंचेगी ।
जबकि जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस (11428) जसीडीह से रविवार की रात 08.25 बजे खुलेगी, और सासाराम स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन यानि मंगलवार सुबह 09.40 बजे पुणे पहुंचेगी ।
शहरवासियों में खुशी की लहर
ट्रेन के शुरू होने पर पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर ,श्याम सुंदर पासवान, ऋतुराज, जयप्रकाश नारायण, पतंजलि मिश्रा ,धनंजय मेहता सूर्यनाथ सिंह एवं आलोक सिंह एवं मोहम्मद फैयाज इत्यादि सदस्यों ने खुशी जाहिर कर रेलवे बोर्ड एवं जोनल अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है ।
पुणे-जसीडीह ट्रेन में सुविधाएं
पुणे-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस में 06 सेकेंड सीटिंग , 08 स्लीपर , 05 थर्ड एसी तथा 01 सेकेंड एसी 1 एवं 02 एसएलआर कोच होंगे ।