MLA Sasaram 2020 : एक सशक्त वोटर ,एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है । बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है, सासाराम यानी विधानसभा नंबर 208 भी बिहार का ही अंग है । ऐसे में यह शहर पीछे कैसे रहता ।
“सासाराम कि गलियां” नेताओं के चहलकदमी से गुलजार हो चुकी हैं । चौक चौराहों पर राजनैतिक चर्चों का दौर है ।
पिछले कई वर्षो की भांति , इस वर्ष भी रोहतास जिले के सातो विधानसभा में सासाराम सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीद्वारों ने नामांकन किया था । नामांकन करने वाले कुल 26 लोग थें । 6 लोगों के नामांकन रद्द हो गए , तो अब कुल 20 प्रत्यासी मैदान में बचे हैं ।
इनमें से मुख्य लड़ाई जदयू और राजद के बीच है । लोजपा भी खूंटा गाड़ कर खड़ी है । तो आईए अब इन तीनों पार्टियों के नेताओं के बारे में जानते हैं और सशक्त वोटर बन कर , सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का प्रयास करते हैं ।
डिस्क्लेमर : किसी भी शहर के बिजली , पानी, सड़क जाम, व्यापक स्तर पर जल जलमाव, कानून व्यवस्था , रोजगार के लिए मुख्यमंत्री ,राज्य सरकार से पहले वहां के विधायक जिम्मेदार ठहराए जाते हैं ।
तो दूसरी तरफ, ऊपर में लिखे हुए सभी मापदंडों को पूरा करने पर मुख्यमंत्री ,राज्य सरकार से पहले किसी भी शहर के विधायक को ही क्रेडिट भी मिलता है ।
इन्हीं मापदंडों और बिंदुओं के आधार पर नीचे के नेताओं का मूल्यांकन किया जा रहा है ।
Table of Contents
1. डॉक्टर अशोक कुमार
पार्टी | जदयू |
निशान | तीर |
सुप्रीमो | नीतीश कुमार |
गठबंधन | राजग |
पिता | लक्षुमन महतो |
पता | नयका गांव, सासाराम |
क्रिमिनल केस | 0 ( चुनाव आयोग के अनुसार एक भी नहीं ) |
शिक्षा : पीएचडी
डॉक्टर अशोक कुमार कुशवाहा जी का हिसाब किताब
-
Pros :
- साफ, शिक्षित,बेदाग छवि, भ्रष्टाचार के दाग़ नहीं ।
- राजनैतिक अनुभव : दो बार विधायक ।
- जी.टी रोड का 4 लेन में चौड़ीकरण जारी है ( click for details ) ।
- सासाराम में न्यू बस स्टैंड , बेदा ।
- सासाराम में खेल भवन का निर्माण ( click for details ) ।
- बाईपास सड़क का उद्घाटन ( करगहर विधायक का भी बराबर योगदान ) ।
- मां तुतला भवानी धाम बना इको पार्क , फ्लोटिंग ब्रिज ( ऊपर के लाल रंग में डिस्क्लेमर के अनुसार ) ।
- निर्माणाधीन सरकारी आईटीआई कॉलेज, ।
- बिजली की स्थिति में सुधार और मुहल्लों के तार अब प्लास्टिक कवर में ।
- शेरशाह मकबरा के चारो तरफ और रौजा रोड , प्रभाकर रोड में नई सड़क ।
-
Cons :
- सासाराम में अभी भी सड़क जाम ।
- सासाराम शहर में जल जलमाव ।
- पुराने शहर में पानी की समस्या ।
- लंबित मुनिसिपल डीपीआर विधानसभा से पास नहीं ।
- मां ताराचण्डी धाम का पर्यटन के दृष्टि से समुचित विकास ।
- शेरशाह रौजा से जल निकासी कि समस्या ।
- उच्च शिक्षा के लिए सासाराम शहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज या इंजिनियरिंग कॉलेज का नहीं होना ।
2 . राजेश गुप्ता
पार्टी | राजद |
निशान | लालटेन |
सुप्रीमो | तेजस्वी यादव |
गठबंधन | महागठबंधन |
पिता | बैजनाथ गुप्ता |
पता | तकिया, सासाराम |
क्रिमिनल केस | 0 ( चुनाव आयोग के अनुसार एक भी नहीं ) |
शिक्षा : स्नातक / बिए ( आर्ट्स )
राजेश कुमार गुप्ता जी का हिसाब किताब
-
Pros
- साफ, शिक्षित,बेदाग छवि, भ्रष्टाचार के दाग़ नहीं ।
- ये पहली बार चुनाव लड़ रहें हैं , इसलिए काम का विवरण उपलब्ध नहीं है ।
-
Cons
- राजनैतिक अनुभव : 0 ( राजनैतिक अनुभव नहीं है ) ।
- ये पहली बार चुनाव लड़ रहें हैं , इसलिए इनके कमियों/ फेलियर का विवरण उपलब्ध नहीं है ।
3 . रामेश्वर चौरसिया
पार्टी | लोजपा |
निशान | बंगला |
सुप्रीमो | चिराग पासवान |
गठबंधन | केंद्र में राजग , राज्य में स्थिति साफ नहीं |
पिता | विश्वनाथ प्रसाद |
पता | नोखा |
क्रिमिनल केस | 0 ( चुनाव आयोग के अनुसार एक भी नहीं ) |
शिक्षा : स्नातकोत्तर /मास्टर्स
रामेश्वर चौरसिया जी का हिसाब किताब
-
Pros
- साफ, शिक्षित,बेदाग छवि, भ्रष्टाचार के दाग़ नहीं ।
- अनुभव : नोखा से विधायक रह चुके हैं और भाजपा के राष्ट्रीय टीम में काम करने का अनुभव ।
- ये सासाराम से कभी विधायक रहें नहीं हैं , इसलिए काम का विवरण उपलब्ध नहीं है ।
-
Cons
- ये सासाराम से कभी विधायक रहें नहीं हैं , इसलिए सासाराम के दृष्टिकोण से इनके कमियों / फेलियर का विवरण उपलब्ध नहीं है ।
अन्य 17 प्रत्यासी भी मैदान में
प्रत्यासी का नाम | पार्टी का नाम |
अरुण कुमार कुशवाहा | हिन्दू समाज पार्टी |
अरविंद सिंह कुशवाहा | राष्ट्रीय समानता दल |
अजय कुमार सिंह | संयुक्त विकास पार्टी |
राजीव रंजन टूटूल | भारतीय सबलोग पार्टी |
लक्ष्मी देवी | प्राऊटिस्ट सर्व समाज |
यमुना चौधरी | ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट |
बादल कुमार | बहुजन मुक्ति पार्टी |
जगतेंदू कुमार | राष्ट्र सेवा दल |
अमला त्रिपाठी | प्लूर्ल्स पार्टी |
आशुतोष सिंह | नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी |
उदय अमर सिंह | निर्दलीय |
उर्मिला कुंवर | निर्दलीय |
दिन दयाल सिंह | निर्दलीय |
मुनेश्वर गुप्ता | निर्दलीय |
राम सागर द्विवेदी | निर्दलीय |
सत्यानंद कुमार | निर्दलीय |
सतेंद्र कुमार सत्या | निर्दलीय |
यहां से 26 में से 6 का नामांकन रद्द होने के बाद, 20 प्रत्यासी मैदान में हैं । हालांकि जनता के चर्चों का केंद्र शुरुआत के डिटेल में बताए गए 3 नेता ही हैं । टीवी और अखबारों में भी इन्हीं तीन प्रत्याशियों के उपर प्रोग्राम घूम रहा है । सासाराम का चुनाव द्विपक्षीय नजर आ रहा है । रामेश्वर चौरसिया के आ जाने से त्रिकोणीय भी बताया जा रहा है ।
मतदातओं से अपील :
Sasaram Ki Galiyan आप सभी मतदाताओं से अपील करता है कि, अपने बुद्धि, विवेक और इच्छा से 20 प्रत्याशियों में से किसी अच्छे प्रत्यासी को ही चुने । किसी के दबाव में आकर वोट नहीं करें । जाति ,धर्म से ऊपर उठ कर सासाराम शहर के हित में ही मतदान करें ।