खुशियां बांटने की चीज है , इसी को जीवन मंत्र बना चुके हैं शहर के युवक । करोना महामारी से बचाव के लिए किए गए लॉकडॉउन से उत्पन हुए भुखमरी, बेरोजगारी जैसे समस्यायों से निपटने के लिए देश के कई मानवता वादी संगठने कई कई दिनों से जमीन पर लगी हुई हैं ।
सासाराम के चन्द्रगुप्त मौर्या सेवा समिति नामक सामाजिक संगठन रात 2 बजे तक सेवा पहुंचा रहा है , जो कि अपने आप में हैरान करनेवाला बात है ।
कई तरह की सेवाएं संगठन द्वारा बहुत बड़े स्तर अंजाम दिया जा रहा है । कहीं महंगी हो चुकी हरी सब्जियां , फल मुफ्त बांटे जा रहे हैं तो , कहीं पका हुआ खाना बांटा जा रहा है । संगठन द्वारा कपड़े भी बांटे जा रहे है ।
Table of Contents
प्रवासियों के साथ शहरवासियों की भी सेवा की जा रही है ।
चन्द्रगुप्त मौर्य सेवा समिति के द्वारा नेशनल हाइवे 2,ग्राम बलथुआ जी टी रोड, आरा रोड लालगंज में स्टाल लगाकर दिनभर खाना खिलाया जाता है, जबकि रात्रि 2 बजे तक लागातार घूम घूम कर प्रवासी मजदूर भाइयो की सेवा की जा रही है ।
रात्रि में विषेश रूप से ऑफिस चौराहा ,धर्मशाला,बौलिया रोड में भूखे और असक्षम लोगों को खाना खिलाया जा रहा है । न्यू स्टेडियम में कभी कभी फल का वितरण हुआ है ।
ग्राम बेलाढ़ी और उचित पुर में गरीब जरूरत मन्द लोगो के बीच कपड़ा और सेवई का भी वितरण किया गया है ।
ईद स्पेशल थाली
ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के जरूरतमंदों को स्पेशल थाली परोशा जा रहा है , जिसमे मुख्य रूप से सेवइयां तथा अन्य मिष्ठान शामिल रह रहे है ।
मौका ! मौका ! मौका !
आम लोगों के लिए भी सहयोग का द्वार लोगों के अनुरोध पर खोल दिया गया है । संगठन से जुड़े रविन्द्र जी ने बताया की 84 098 92947 पर फोन करके , आम लोग भी अपने समर्थ अनुसार भोजन या अन्य चीजों का दान कर सकते हैं ।
घर के पुराने कपड़े भी इन्हे दिया जा सकता है, ये लोग उसको पहनने लायक बना कर जरूरतमंदों तक पहुंचा देंगे । यह इनिशिएटिव सच में काबिल ए तारीफ है । “सासाराम की गलियां” संगठन चन्द्रगुप्त मौर्य सेवा समिति के सभी सदस्यों के सेवा के जज्बे को सलाम करता है ।