नागरिक सशक्तीकरण #हिसाब_किताब
सासाराम के पूर्व विधायक श्री जवाहर प्रसाद जी (विपक्ष) अब बिहार टॉपर हिमांशु, सांसद सासाराम, विधायक करगहर, राष्ट्रीय मेटल हेल्थ स्पेशलिस्ट , इंग्लैंड से शिक्षित और WHO से करोना राहत अभियान के लिए सम्मानित विख्यात सोशल एक्टिविस्ट दिल्ली के सरदार सिंह जी के बाद सासाराम से जुड़े सवालों के बौछार का सामना करने लाईव आ रहे हैं, इनके कार्यकाल का हिसाब भी होगा और इनके विजन को भी समझने का प्रयास किया जाएगा । गौरक्षणी पुल के बारे में जरूर पूछा जाएगा इनसे भी और वर्तमान विधायक से भी ।
दिनांक : 28 जून (रविवार) , समय : 8 बजे सुबह
Sasaram Ki Galiyan फेसबुक पेज पर लाईव आएंगे ।
“सासाराम की गलियां” पेज से जुड़े सदस्य सादर आमंत्रित हैं