Thursday, November 21, 2024
HomeSasaram1. Newsसासाराम के लोगों से संवाद करेंगी, भारत की प्रथम महिला IPS ,रेमन...

सासाराम के लोगों से संवाद करेंगी, भारत की प्रथम महिला IPS ,रेमन मैग्सेसे पुरस्कृत, एलटी गवर्नर डॉ किरण बेदी

हिंदुस्तान की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी, पांडिचेरी की उपराज्यपाल और महिला सशक्तीकरण कि पर्यायवाची करोड़ों देशवासियों की प्रेरणास्रोत डॉक्टर किरण बेदी जी सासाराम के लोगों से बात करने Sasaram Ki Galiyan के फेसबुक पेज पर लाईव आ रही हैं । विषय होगा “पिपुल पार्टिसिपेशन इन नेशन बिल्डिंग” है ।

कब आएंगी लाईव ?

गुरुवार, दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को शाम 4 : 58 मिनट पर लाईव आएंगी ।

मैं कैसे जुड़ सकता हूं ?

लाईव शो देखने के लिए ,1 अक्टूबर को शाम 4:58 में फेसबुक खोलकर , Sasaram Ki Galiyan पेज पर पहुंचना है । पेज पर पहुंच जाने पर आप लाईव शो के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।

कौन हैं किरण बेदी जी ?

किरण बेदी जी देश की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर है और फिलहाल पांडिचेरी की उपराज्यपाल ( एलटी गवर्नर) हैं । विदित हो कि, केंद्र शासित प्रदेशों अर्थात यूनियन टेरेटरी में मुख्मंत्री के बदले राज्यपाल होने का प्रावधान है । लेकिन पांडिचेरी और दिल्ली एक्सेप्शन हैं ,ये अर्ध राज्य भी हैं ,क्यूंकि केंद्र शासित प्रदेश होने के वावजूद यहाँ मुख्यमंत्री भी होते हैं इसलिए यहां उपराज्यपाल होने का प्रावधान है ।

किरण बेदी जी का जीवन परिचय क्या है ?

IMG 20200928 WA0008
Kiran bedi Live

1949 : अमृतसर में जन्म ।
1966 : नेशनल जूनियर टेनिस चैम्पियन ।
1968 : बेस्ट एनसीसी कैडेट ऑफिसर अवॉर्ड फॉर 4 ईयर्स रनिंग ।
1970 : पॉलिटिकल साइंस लेक्चरर ।
1972 : शादी ।

1972 : भारत कि प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी बनी ।

1972 : एशियन लाउन टेनिस चैम्पियन ।
1974 : नेशनल टेनिस हार्ड कोर्ट चैम्पियन ।

1975 : भारत कि प्रथम महिला, गणतंत्र दिवस परेड में सभी पुरुष सैन्य दल का नेतृत्व करने वाली ।

1976 : नेशनल वूमेंस लॉन टेनिस चैम्पियन
1978 : दिल्ली में हिंसक संघर्ष रोकने में अग्रणी भूमिका ।
1979 : दिल्ली में 200 वर्षों से चले आ रहे अवैध ड्रग व्यापार को ध्वस्त किया ।

1980 : वीरता के लिए “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित ।

1980 : वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड ।
1981 : पुलिस बीट बॉक्स और पुलिस बीट सिस्टम को रे रिवाइव किया ।
1982 : “क्रेन बेदी” का उपाधि प्राप्त हुआ ।
1986 : देश के 8 पुलिस स्टेशनों में नव ज्योति नशा मुक्ति केंद्रो की स्थापना ।
1988 : दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ।

1991 : नॉर्वे द्वारा एशियन रीजनल अवॉर्ड फॉर ड्रग प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ।
1993 : आईआईटी दिल्ली से पीएचडी ।
1993 : तिहाड़ जेल को आश्रम में ट्रांसफॉर्मेशन ।

1994 : एशिया का नोबेल कहा जाने वाला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार ।

1994 : कैदियों के रिफॉर्म और बाल शिक्षा के लिए “इंडिया विजन फाउंडेशन” संस्था की स्थापना ।
1995 : लायंस ऑफ़ द ईयर पुरस्कार कम्युनिटी सेवा के लिए प्राप्त हुआ ।
2004 : उत्कृष्ट सेवा के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक प्राप्त हुआ।
2005 : जेल और दंड प्रणाली में सुधार के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
2006 : द वीक द्वारा देश की सबसे अधिक प्रशंसित महिला का गौरव प्राप्त हुआ ।
2008 : बहुचर्चित टीवी शो ” आपकी कचहरी , किरण के साथ” का होस्टिंग ।
2008 : रेडियो होस्टिंग ।

2008 : एपॉर्टल ” सफ़र इंडिया ” का शुभारम्भ ।
2009 : ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर द्वारा किरण बेदी पर बायोपिक “यस मैडम,सर” को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड ।
2011 : “इंडिया अगेंस्ट करप्शन” अर्थात अन्ना आंदोलन का मुख्य नेतृत्वकर्ता ।
2013 : नोमुरा केयर्श अवॉर्ड ।
2014 : सोशल इन्फ्लूइंसिंग के लिए “लो ओरियल पेरिस फेमिना महिला पुरस्कार” प्राप्त हुआ ।
2015 : मुख्यमंत्री उम्मीदवार दिल्ली ।
2016 : ” मिसन स्वाक्ष पांडिचेरी” , “मिशन प्रोस्पेरस पांडिचेरी” ” मीसन वॉटर रिच पांडिचेरी” का शुभारम्भ ।
2020 : लॉकडॉउन के दौरान अवैध ड्रग/लिकॉर व्यापार पर पांडिचेरी में बड़ी कार्यवाई ।

**नोट : उपलब्धियों की लिस्ट और भी लंबी है, हमने सिर्फ बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण पड़ावों को ही शामिल किया है ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!