शहर के कुंदन जैसवाल और नीलकमल गुप्ता ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से सासाराम के किसी भी कोने में घर बैठे कोई भी सामान मंगा सकते है । करोना काल में घर बैठे अगर इस तरह की सुविधाएं कम दाम में मिलेंगी तो कौन उपयोग करना नहीं चाहेगा ? सब्जियों से लेकर, मेकअप के समान, चावल, क्रीम, बेबी केयर, केक, तेल, ड्राई फ्रूट्स सहित कई अन्य चीजें मंगा सकते हैं ।
Table of Contents
क्या करना पड़ेगा ,सामान घर मंगाने के लिए ?
सबसे पहले Keerana नाम का सॉफ्टवेयर अपने मोबाइल में इंस्टाल करना होगा ।
इंस्टाल कैसे होगा ?
उसके लिए गूगल के प्ले स्टोर में सर्च करें
या इस लिंक पर क्लिक करें https://rb.gy/heoi6o
एप मिल जाने पर सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर लें ।
इंस्टाल के बाद क्या करें ?
इंस्टाल हो जाने के बाद आपको तरह तरह के सामान दिखने शुरू हो जाएंगे , कोई सामान पसंद आने पर ऑर्डर देने के लिए साइनअप/लॉगिन करके ऑर्डर प्लेस कर लिजिए ।
वॉट्सएप से भी सामान मंगा सकते हैं !!
एप के बदले वॉट्सएप से सामान मंगाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://wa.me/919507524365
Keerana app पर क्या क्या उपलब्ध है ?
सेलिब्रेशन केक | पर्सनल केयर | मिल्क प्रोडक्ट्स | पतंजलि प्रोडक्ट्स | बेबी प्रोडक्ट्स |
पूजा के सामान | मैगी, पास्ता | फल, सब्जी | चाय, काफी | एनर्जी ड्रिंक्स |
पिज्जा | आटा, दाल | तेल, चीनी | मसाले | और भी बहुत कुछ |
नोट : इन कैटेगरीज के अंदर भी कई सब कैटेगरी है , सब कैटेगरी देखने के लिए मोबाइल एप विजिट करें ।
प्रमुख फीचर्स क्या क्या है ?
- तेज और सुरक्षित डिलिवरी (2 घंटे में)
- कम दाम, सही सामान
- कैश ऑन डिलीवरी (C.O.D.)
- कंप्लेन दर्ज करने की सुविधा
- चैटिंग सुविधा
- कस्टमर फोन सपोर्ट
- वापसी की सुविधा
- ऑनलाइन पेमेंट फैसिलिटी (Phonepe, Google Pay, UPI, Account Transfer, Atm, Net Banking)
ऑर्डर और डिलिवरी टाइमिंग क्या है ?
समान का ऑर्डर 24 घंटे में कभी भी दिया जा सकता है । डिलिवरी टाइमिंग स्टैंडर्ड होगी ( मतलब 10 am-7 pm, जैसे फ्लिपकार्ट,अमेजन सहित अन्य लोग करते हैं ) ।
सब्जियों के लिए विशेष प्रोटोकॉल
एक घंटे के भीतर सब्जियों के घर पहुंचाने कि सुविधा है । लेकिन इसके लिए आपको 10 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक ऑर्डर करना होगा ।
केक के लिए स्पेशल फैसिलिटी एवं शर्तें
केक का ऑर्डर एक दिन पहले देने पर बिल्कुल फ्रेश केक का आनंद उठा सकते हैं । हर तरह के केक मौजूद हैं , सस्ते – महंगे सब ।
कोई दिक्कत हुआ तो क्या करेंगे ?
लोगों के सहूलियत को ध्यान रखते हुए , कम्पनी ने अपने मोबाइल एप के अंदर ही चैट फीचर भी रखा है । इसके माध्यम से आप Real Time सपोर्ट पा सकते हैं । उसके अलावे इस नम्बर पर फोन और वॉट्सएप के माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं 95075 24365
अमेजन जैसे विदेशी कंपनियों के जगह लोकल को सपोर्ट
करोना महामारी के दौर में जब देश की अर्थवयवस्था अपने न्यूतम स्तर पर जा चुकी है, ऐसे में लोकल ब्रांड्स और प्रोडक्ट का उपयोग और सपोर्ट करके देश का सहयोग कर सकते हैं । करोना महामारी के दौर में अपना और अपनों का ख्याल रखें, कम से कम घर से बाहर निकलें ।