Friday, November 22, 2024
HomeSasaram1. Newsसासाराम के युवाओं ने लॉन्च किया मोबाइल एप , लोग बोले...

सासाराम के युवाओं ने लॉन्च किया मोबाइल एप , लोग बोले वाह…आराम के दिन आ गए !!

शहर के कुंदन जैसवाल और नीलकमल गुप्ता ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से सासाराम के किसी भी कोने में घर बैठे कोई भी सामान मंगा सकते है । करोना काल में घर बैठे अगर इस तरह की सुविधाएं कम दाम में मिलेंगी तो कौन उपयोग करना नहीं चाहेगा ? सब्जियों से लेकर, मेकअप के समान, चावल, क्रीम, बेबी केयर, केक, तेल, ड्राई फ्रूट्स सहित कई अन्य चीजें मंगा सकते हैं ।


क्या करना पड़ेगा ,सामान घर मंगाने के लिए ?

सबसे पहले Keerana नाम का सॉफ्टवेयर अपने मोबाइल में इंस्टाल करना होगा ।

इंस्टाल कैसे होगा ?

Screenshot 2020 09 16 11 55 13 202 comandroidvending
Search on play store : keerana app

 

उसके लिए गूगल के प्ले स्टोर में सर्च करें
या इस लिंक पर क्लिक करें https://rb.gy/heoi6o

 

 

now install : keerana app
now installing : keerana

एप मिल जाने पर सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर लें ।

इंस्टाल के बाद क्या करें ?
इंस्टाल हो जाने के बाद आपको तरह तरह के सामान दिखने शुरू हो जाएंगे , कोई सामान पसंद आने पर ऑर्डर देने के लिए साइनअप/लॉगिन करके ऑर्डर प्लेस कर लिजिए ।

वॉट्सएप से भी सामान मंगा सकते हैं !!

एप के बदले वॉट्सएप से सामान मंगाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://wa.me/919507524365


Keerana app पर क्या क्या उपलब्ध है ?

सेलिब्रेशन केक पर्सनल केयर मिल्क प्रोडक्ट्स पतंजलि प्रोडक्ट्स बेबी प्रोडक्ट्स
पूजा के सामान मैगी, पास्ता फल, सब्जी चाय, काफी एनर्जी ड्रिंक्स
पिज्जा आटा, दाल तेल, चीनी मसाले और भी बहुत कुछ 

नोट : इन कैटेगरीज के अंदर भी कई सब कैटेगरी है , सब कैटेगरी देखने के लिए मोबाइल एप विजिट करें ।

Screenshot 2020 09 16 08 23 10 01 Screenshot 2020 09 16 08 24 27 24 fa62cc6b7e9fff88c8996bedf4cc904f Screenshot 2020 09 16 08 24 47 94 Screenshot 2020 09 16 08 27 15 16 Screenshot 2020 09 16 08 28 03 42 Screenshot 2020 09 16 08 28 19 34

प्रमुख फीचर्स क्या क्या है ?

  • तेज और सुरक्षित डिलिवरी (2 घंटे में)
  • कम दाम, सही सामान
  • कैश ऑन डिलीवरी (C.O.D.)
  • कंप्लेन दर्ज करने की सुविधा
  • चैटिंग सुविधा
  • कस्टमर फोन सपोर्ट
  • वापसी की सुविधा
  • ऑनलाइन पेमेंट फैसिलिटी (Phonepe, Google Pay, UPI, Account Transfer, Atm, Net Banking)

ऑर्डर और डिलिवरी टाइमिंग क्या है ?

समान का ऑर्डर 24 घंटे में कभी भी दिया जा सकता है । डिलिवरी टाइमिंग स्टैंडर्ड होगी ( मतलब 10 am-7 pm, जैसे फ्लिपकार्ट,अमेजन सहित अन्य लोग करते हैं ) ।


सब्जियों के लिए विशेष प्रोटोकॉल

एक घंटे के भीतर सब्जियों के घर पहुंचाने कि सुविधा है । लेकिन इसके लिए आपको 10 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक ऑर्डर करना होगा ।


Ranjan physics classes,sasaram
**Advertisement

केक के लिए स्पेशल फैसिलिटी एवं शर्तें

 keerana app

केक का ऑर्डर एक दिन पहले देने पर बिल्कुल फ्रेश केक का आनंद उठा सकते हैं । हर तरह के केक मौजूद हैं , सस्ते – महंगे सब ।


कोई दिक्कत हुआ तो क्या करेंगे ?

लोगों के सहूलियत को ध्यान रखते हुए , कम्पनी ने अपने मोबाइल एप के अंदर ही चैट फीचर भी रखा है । इसके माध्यम से आप Real Time सपोर्ट पा सकते हैं । उसके अलावे इस नम्बर पर फोन और वॉट्सएप के माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं 95075 24365


अमेजन जैसे विदेशी कंपनियों के जगह लोकल को सपोर्ट

करोना महामारी के दौर में जब देश की अर्थवयवस्था अपने न्यूतम स्तर पर जा चुकी है, ऐसे में लोकल ब्रांड्स और प्रोडक्ट का उपयोग और सपोर्ट करके देश का सहयोग कर सकते हैं । करोना महामारी के दौर में अपना और अपनों का ख्याल रखें, कम से कम घर से बाहर निकलें ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!