सासाराम शहरवासियों को आज नई ट्रेन मिल गई, उत्तराखंड के नैनीताल, रानीखेत, मुक्तेश्वर धाम के यात्रियों में विशेष खुशी की लहर है ।
आज शाम 4 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर हावड़ा – लाल कुंवा एक्सप्रेस को पहली बार रुकते हुए देख कर स्वागत में तैयार बैठे नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता व रेल अधिकारी पूरी गर्मजोशी के साथ ड्राइवर एवं ट्रेन का अभिनंदन करने के लिए आगे बढ़ें । ट्रेन में बैठे कई यात्री अपने कैमरे में इस पल को कैद करने लगें , क्योंकि उनमें से कइयों के लिए यह पहला अनुभव था ।
Table of Contents
सांसद ने अपने बदले प्रतिनिधि को भेजा
सांसद छेदी पासवान ने पत्र के माध्यम से अपना स्वागत संदेश भेजा है । ट्रेन के स्वागत में अनुपस्थित रहने पर अपने बदले पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडे को उन्होंने मनोनित किया है ।
हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस शाम 4 बजे पहुंची सासाराम
आज गाड़ी संख्या 12353 हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस अपने समय अनुसार शाम 4 बजे सासाराम जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंची है । लगभग 10 एस 12 मिनट तक ट्रेन का ठहराव हुआ है । लेकिन आपको बताते चलें कि रोज इतना देर नहीं रुकेगी , 2 मिनट का ठहराव है , इसलिए इससे आने जाने के लिए समय का ध्यान रखिएगा ।
पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर,श्याम सुंदर पासवान इत्यादि सदस्य भी इस ट्रेन के स्वागत में आए हुए थें । आपको बताते चलें कि गाड़ी संख्या 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस कल वापसी में सासाराम जंक्शन पर अपने निर्धारित समय अनुसार 09.35 बजे पहुॅच कर 09.37 खुलेगी ।
हावड़ा – लाल कुंवा एक्सप्रेस का रुट
गाड़ी संख्या 12353/12354 हावड़ा – लाल कुंवा एक्सप्रेस बंगाल के हावड़ा जंक्शन से चलकर गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ के रास्ते बरेली, इज्जत नगर होते हुए लाल कुआं तक जाती है ।
सासाराम जंक्शन पर हावड़ा – लाल कुंवा एक्सप्रेस का समय
हावड़ा – लाल कुंवा एक्सप्रेस एक साप्ताहिक ट्रेन है और इसका सासाराम में समय इस प्रकार है : गाड़ी संख्या 12353 हावड़ा – लाल कुंवा एक्सप्रेस का सासाराम जंक्शन पर आगमन शाम 4 बजे और प्रस्थान 4:2 मिनट पर । गाड़ी संख्या 12354 लाल कुंवा – हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 9:35 बजे सासाराम रेलवे स्टेशन पर आगमन करेगी और 9 :37 में प्रस्थान करेगी ।