Herbal Park At Tutla Bhawani : प्राकृतिक संपदा से भरपूर मां तुतला भवानी धाम में लगभग 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हर्बल पार्क से इलाके की सूरत बदल जाएगी । बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा हर्बल पौधों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं । इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए जिलामुख्यालय सह विधानसभा सासाराम के तिलौथू प्रखंड अंतर्गत मां तुतला भवानी धाम परिसर में औषधीय पार्क का निर्माण किया जाएगा ।
Table of Contents
जल जीवन हरियाली मिशन के तहत पार्क निर्माण
औषधीय पार्क की स्थापना जल जीवन, हरियाली मिशन के अंतर्गत किया जाना है । इस पार्क में मुख्य रूप से आंवला, हर्रे, बहेरा समेत अन्य औषधीय गुणों वाले पौधे रहेंगे ।
52 लाख रुपए खर्च होंगे
वन विभाग द्वारा लगभग 52.17 लाख रुपये के लागत से इस पार्क का निर्माण कराया जाएगा , आपको बताते चलें की इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है।
मां तुतला भवानी धाम इको पार्क के रूप में विकाशिल
डीएफओ प्रद्युम्न गौरव के अनुसार वन विभाग द्वारा मां तुतला भवानी धाम को इको पार्क के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन भी होगा
जिला मुख्यालय सह विधानसभा सासाराम के मां तुतला भवानी धाम में औषधीय पार्क (Herbal Park At Tutla Bhawani) निर्माण से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं बड़े पैमाने पर रोजगार भी मुहैया होगा।
हर्बल पार्क में आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति
हर्बल पार्क के लिए तीन से चार आयुष चिकित्सक की तैनाती भी की जानी है। ये चिक्तसिक हर्बल पौधों की क्वालिटी व ट्रीटमेंट सुनिश्चित करेंगे।
हर्बल पार्क की खास बातें | Key features of Herbal Park At Tutla Bhawani
औषधीय पार्क में सुगंधित हर्ब गार्डन, स्पाइस हर्ब, किचन हर्ब, सजावटी जड़ी बूटी उद्यान, कास्मेटिक हर्ब , सिंचाई नेटवर्क और सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था, जड़ी बूटी प्रसंस्करण, जड़ी बूटी तेल इकाई, हर्ब्स आयल यूनिट, आंवला जूस प्रोसेसिंग यूनिट, आंवला कैंडी बनाने की इकाई, एलोवेरा जेली और जूस प्रोसेसिंग यूनिट, जिंजर व हल्दी सुखाने की इकाई, हर्बल शैम्पू और साबुन बनाने की इकाई, हर्ब्स स्टोरेज कूलिंग यूनिट, जड़ी बूटी संरक्षण इकाई, जैविक उर्वरक उत्पादन इकाई समेत अन्य सुविधाएं हर्बल पार्क में उपलब्ध कराई जाएगी।