Friday, November 22, 2024
HomeSasaram1. Newsबिहार टॉपर सासाराम के नटवार के बेटे को मिला लैपटॉप, मदद के...

बिहार टॉपर सासाराम के नटवार के बेटे को मिला लैपटॉप, मदद के लिए आगे आने लगे दिलदार !! Bihar Topper Matric 2020

हिमांशु ने बिहार मैट्रिक परीक्षा में 96.20% लाकर न केवल जिले का नाम ऊंचा किया है ,बल्कि बिहार के माथे पर भी शुभ तिलक लगा दिया है । सासाराम के दिनारा प्रखंड के नटवार के रहने वाले मैट्रिक 2020 टोपर हिमांशु को बिक्रमगंज के डीवाईन पब्लिक स्कूल के संचालक अखिलेश जी ने शिक्षा के लिए लैपटॉप गिफ्ट किया है । और अगर हिमंशुं को इच्छा हो तो उन्हे निशुल्क इंटरमीडिएट शिक्षा देने का भी ऑफर किया गया है । आपको बताते चलें कि ,अखिलेश जी “सासाराम की गलियां” के बहुत पुराने सदस्य है ।  लगभग 6 वर्षों से जुड़े हुए हैं । हिमांशु को जिले भर के लोगों के द्वारा सहयोग मिल रहा है ।IMG 20200527 WA0008

सासाराम के फिजिक्स क्लासेज गौरक्षणी के तरफ से भी हिमांशु को अगर इच्छा हो तो उन्हे निशुल्क कोचिंग देने का ऑफर किया गया है ।  कोचिंग संचालक ने “सासाराम की गलियां” को बताया कि ये सुविधा जिले के सभी टॉपर्स के लिए भी है ।

FB IMG 1590586157868

जिला के विभिन्न सामाजिक संगठन भी गरीब हिमांशु के मदद के लिए आगे आए हैं , समाजसेवी मालती देवी, मौर्य शक्ति सामाजिक संगठन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, चन्द्रगुप्त मौर्य सेवा समिति , कुशवाहा महासभा रोहतास , स्थानीय भाजपा नेता राजेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने हिमांशु को अपने अपने समर्थ अनुसार सहयोग किया है ।

100087509 2677165639194217 5386788127702515712 o

राजेंद्र सिंह ने बताया की वो बिहार के होनहार और मेहनती छात्रों के लिए हमेसा मौजूद हैं | ये बच्चे बिहार का शान और भविष्य हैं | हिमांशु को राजेंद्र सिंह द्वारा एक यादगार गिफ्ट भी दिया गया |

FB IMG 1590585820987

मौर्य शक्ति नामक सामाजिक संगठन द्वारा हिमांशु को किसी भी उच्च शिक्षा के लिए , अगर कहीं अन्य जगहों पर जाने का इच्छा हो तो , इस केस में पूरा खर्च संगठन द्वारा उठाने का ऑफर दिया गया है ।

FB IMG 1590585786314

अच्छा है, गरीब और प्रतिभावान छात्रों कि मदद समाज को करना ही चाहिए । इस तरह के छात्र भारत का नींव है ।

FB IMG 1590585774064

बिहार में वशिष्ट नारायण सिंह के प्रतिभा को तो उतना सम्मान नहीं मिल सका ,जितना उन्हे मिलना चाहिए था । अन्तिम समय में उन्हे सरकार द्वारा एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुआ था । 

IMG 20200528 155200
कल Sasaram Ki Galiyan फेसबुक पेज पर हिमांशु को मदद करने के लिए समाजसेवियों से अपील किया गया था 

लेकिन कम से कम बिहार के नय युवा पीढ़ी को ये सब समय देखना नहीं पड़े , इसका ध्यान हर जागरूक बिहारी को रखना चाहिए । ताकि सामाजिक असहयोग और अभाव के कारण बिहार का कोई भी प्रतिभा दम ना तोड़े ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!