हिमांशु ने बिहार मैट्रिक परीक्षा में 96.20% लाकर न केवल जिले का नाम ऊंचा किया है ,बल्कि बिहार के माथे पर भी शुभ तिलक लगा दिया है । सासाराम के दिनारा प्रखंड के नटवार के रहने वाले मैट्रिक 2020 टोपर हिमांशु को बिक्रमगंज के डीवाईन पब्लिक स्कूल के संचालक अखिलेश जी ने शिक्षा के लिए लैपटॉप गिफ्ट किया है । और अगर हिमंशुं को इच्छा हो तो उन्हे निशुल्क इंटरमीडिएट शिक्षा देने का भी ऑफर किया गया है । आपको बताते चलें कि ,अखिलेश जी “सासाराम की गलियां” के बहुत पुराने सदस्य है । लगभग 6 वर्षों से जुड़े हुए हैं । हिमांशु को जिले भर के लोगों के द्वारा सहयोग मिल रहा है ।
सासाराम के फिजिक्स क्लासेज गौरक्षणी के तरफ से भी हिमांशु को अगर इच्छा हो तो उन्हे निशुल्क कोचिंग देने का ऑफर किया गया है । कोचिंग संचालक ने “सासाराम की गलियां” को बताया कि ये सुविधा जिले के सभी टॉपर्स के लिए भी है ।
जिला के विभिन्न सामाजिक संगठन भी गरीब हिमांशु के मदद के लिए आगे आए हैं , समाजसेवी मालती देवी, मौर्य शक्ति सामाजिक संगठन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, चन्द्रगुप्त मौर्य सेवा समिति , कुशवाहा महासभा रोहतास , स्थानीय भाजपा नेता राजेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने हिमांशु को अपने अपने समर्थ अनुसार सहयोग किया है ।
राजेंद्र सिंह ने बताया की वो बिहार के होनहार और मेहनती छात्रों के लिए हमेसा मौजूद हैं | ये बच्चे बिहार का शान और भविष्य हैं | हिमांशु को राजेंद्र सिंह द्वारा एक यादगार गिफ्ट भी दिया गया |
मौर्य शक्ति नामक सामाजिक संगठन द्वारा हिमांशु को किसी भी उच्च शिक्षा के लिए , अगर कहीं अन्य जगहों पर जाने का इच्छा हो तो , इस केस में पूरा खर्च संगठन द्वारा उठाने का ऑफर दिया गया है ।
अच्छा है, गरीब और प्रतिभावान छात्रों कि मदद समाज को करना ही चाहिए । इस तरह के छात्र भारत का नींव है ।
बिहार में वशिष्ट नारायण सिंह के प्रतिभा को तो उतना सम्मान नहीं मिल सका ,जितना उन्हे मिलना चाहिए था । अन्तिम समय में उन्हे सरकार द्वारा एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुआ था ।
कल Sasaram Ki Galiyan फेसबुक पेज पर हिमांशु को मदद करने के लिए समाजसेवियों से अपील किया गया था |
लेकिन कम से कम बिहार के नय युवा पीढ़ी को ये सब समय देखना नहीं पड़े , इसका ध्यान हर जागरूक बिहारी को रखना चाहिए । ताकि सामाजिक असहयोग और अभाव के कारण बिहार का कोई भी प्रतिभा दम ना तोड़े ।