Tuesday, January 28, 2025
HomeSasaram1. Newsजल्द मिलेगी राहत ,सासाराम में जी टी रोड जीर्णोद्वार कार्य जारी है...

जल्द मिलेगी राहत ,सासाराम में जी टी रोड जीर्णोद्वार कार्य जारी है !! लेकिन अभी भी बदहाल है अमरा बभनपूर्वा पथ | Gt Road Repairing

पिछले कई महीनों से सासाराम के न्यू एरिया मुहल्ले से लेकर मेहता कॉलोनी और रोहित इंटरनेशनल तक गड्ढों और नालियों में तब्दील हो चुके जीटी रोड पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

जीर्णोद्वार कार्य जारी 

gt cm
Near New Stadium Fazalganj

जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य सासाराम जारी है (Gt Road Repairing ) । अभी फजलगंज मुहल्ले में कार्य चल रहा है । वहां से होते हुए न्यू एरिया और मेहता कॉलोनी तक भी पहुंचेगा । उसी समय इन गड्ढों को भर कर , नय रोड का निर्माण होगा ।

क्यूं हो रही है देरी ?

daksha
**Advertisement

 

वन विभाग और बिजली विभाग से वृक्षों और बिजली खंभों को हटाने की अनुमति मिलने में देरी के चलते , सड़क निर्माण में देरी हो रही है ।

रुक रुक कर हो रहा है काम

banner

जहां पर फ्रेश एरिया है , अर्थात जहां पर बिजली विभाग और वन विभाग कि कोई संपत्ति नहीं है और जहां पर काम करने में कोई दिक्कत नहीं है । वहां वहां काम हो रहा है ।

बाकी जगह भी होगा काम

Aditya traders
**Advertisement

अन्य विभागों से विभागीय कार्य पूरा हो जाने पर बीच बीच के छूटे हुए जगहों पर भी काम होगा ।

हमने काम शुरू होते ही बताया था

Sasaram Ki Galiyan के फेसबुक पेज के माध्यम से शहरवासियों को यह खुशखबरी उसी समय दे दिया गया था , जब काम चालू हुआ था ।

IMG 20200918 WA0010 compress44 1
**Advertisement

उस समय एसपी जैन कॉलेज के पास काम शुरू होते ही, उपर बताए गए विभागीय परेशानियों के चलते काम रुक गया था, लेकिन फिर पुनः शुरू हो चुका था ।

काम का न्यूट्रल हिसाब किताब

जैसा कि आप जानते हैं कि हम लोग न्यूट्रल रूप से किसी भी कार्य के लिए काम शुरू कराने वाले नेता या अधिकारियों को क्रेडिट दे कर अच्छे कार्यों को अधिक से अधिक करने के लिए मोटिवेट करने या काम नहीं होने पर खिचाई करने में कोताही नहीं करते ।

आप इसी वेबसाइट के सासाराम मेन्यू में जा कर, 6. इश्यू नाम के सब मेन्यू के अंदर इन सब चीजों को देख सकते हैं ।

यह कार्य स्थानीय विधायक डॉक्टर अशोक कुमार कुशवाहा के अनुसंशा पर शुरू हुआ था । बिहार सरकार ने रुचि दिखा कर काम शुरू करवाया था । उस समय का अख़बार चेक कीजिएगा तो, पता चलेगा की सभी मीडिया ने भी इस खबर को इसी रूप में प्रमुखता से छापा था ।


अमरा बभनपूर्वा रोड बदहाल , ग्रामीण परेशान !!

amra babhanpura

अमरा बभनपूर्वा रोड के जर्जर होने से ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।

समस्या लंबी है, नई नहीं है

ग्रामीण आशुतोष बताते हैं की यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है ।

keerana
**Advertisement

गांव के लोगो को सड़क अच्छी नहीं होने के कारण आने जाने में तकलीफें होती है और एक्सिडेंट का खतरा बना रहता है ।

जनप्रतिनिधियों से नाराज़ ग्रामीण

ग्रामीण सड़क के दुर्दशा के कारण अपने स्थानीय जन प्रतिनिधि ( मुखिया, विधायक, सांसद, विधान परिषद, राज्यसभा सांसद) से नाराज़ हैं ।

 

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!