|
कुछ शानदार लोग रख रहें है सासाराम के बुलंद भविष्य का नींव |
अपने पंचायत के जरूरतमंदों में भी अनाज बांट रहे हैं , इस कार्य में उनके माता-पिता एवं उनके भाई के साथ कुछ मित्रों का भी सहयोग रहता है |
पुलिसकर्मियों की भी कर रहे हैं सेवा
|
कुछ शानदार लोग रख रहें है सासाराम के बुलंद भविष्य का नींव |
बता दे की दो हप्ते पहले इनके क्षेत्र के कुछ भागों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। इसके लिए काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के देख कर रवि देवा के मन में इन पुलिसकर्मियों के लिए भी कुछ करने की इच्छा जागी तो रवि देवा ने सभी पुलिसकर्मियों से बात करके उनके लिए भोजन बनाने का प्रस्ताव रखा । उनके इस विचार से पुलिसकर्मी काफी प्रभावित हुए। उसके बाद से रवि देवा वहां तैनात तकरीबन 60 पुलिसकर्मियों को नि: शुल्क भोजन मुहैया करवा रहे हैं । रवि देवा कहते हैं कि यह आपदा की घड़ी है, ऐसे में हमें एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इस लॉक डाउन में बेरोजगारी के कगार पर पहुंच चुके हैं। उनके सामने भुखमरी की गम्भीर चुनौती खड़ी हो गई है । ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि अपने समर्थ अनुसार इनकी मदद की जाए, यही धर्म है । शहरी इलाकों के अलावे ग्रामीण इलाकों में ऐसे बहुत लोग हैं जो लॉक डाउन की वजह से ज्यादा बाहर नहीं निकल पा रहे हैं । ऐसे लोग इनके विशेष लिस्ट में शामिल हैं ।
“सासाराम की गलियां” रवि के इस दरियादिली और जज्बे को सलाम करता है ।