सासाराम के करपुरवा गांव के रहने वाले रवि देवा इस बार फिर गरीबों को खाना खिला रहे हैं । रौजा रोड स्थित डॉक्टर गीता वर्मा कुशवाहा के अस्पताल के सामने झोपड़ी को रवि देवा ने अपना ठिकाना बनाया है ।
Table of Contents
किसानों के लिए फोन नंबर जारी Free Food Ravi Deva Cov – 19
रवि देवा ने अपना फोन नंबर जारी करके कहा है कि किसानों को कोई भी जरूरत पड़े या सहयोग चाहिए तो वो उनसे इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं 70505 91890 / 95762 42521
माता पिता और भाई का सपोर्ट
जिस माता पिता ने रवि देवा जैसे देवदूत को जन्म दिया उनका नाम श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा और विद्ययावती देवी है । रवि देवा कुल 3 भाई हैं विकाश कुमार, रवि देवा, अमन कुशवाहा ।
रवि देवा बताते हैं कि उनके इस नेक काम में परिवार के सभी सदस्यों का सहमति और सपोर्ट रहता है । घर में माता पिता और भाई कभी भी गरीबों की सेवा करने से नहीं रोकते हैं। बल्कि ये लोग इनका मनोबल बढ़ाते हैं ।
कंटेनमेंट जोन में पुलिस वालो को भी खिलाते थे खाना
बता दें कि पिछले वर्ष जब कोरोना संक्रमण से लोगों में जब डर बना हुआ था उस समय रवि देवा के गांव में भी कुछ लोग कोरोना के चपेट में आ गए थे। इस कारण से उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
कंटेनमेंट जोन में तैनात लगभग दो दर्जन पुलिस कर्मियों के लिए रवि देवा दोपहर तथा रात के लिए भोजन बनाते थे और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का पेट भरते थें ।
रवि देवा नहीं लेते हैं डोनेशन या चंदा
रवि देवा बताते हैं कि वह सामाजिक कार्यों के लिए वे किसी से सहयोग नहीं लेते हैं। डोनेशन या चंदा देने वालों को साफ इंकार कर देते हैं ।
जमीन बेच कर घर बनाने के पैसों से खाना खिला दिया
पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान जमीन बेचकर घर बनाने के लिए पैसा रखा था परंतु घर बनवाने के बजाय उस पैसे से अनाज एवं सब्जियां खरीद कर गरीबों को खिला दिया था ।
अभी भी जज़्बा बरकरार है
रवि देवा कहते हैं कि गरीबों की सेवा करने में यदि जरूरत पड़ी तो वह फिर से जमीन बेच देंगे और उन पैसे से इस संकट की स्थिति में असहाय एवं भूखों की मदद करेंगे ।