Friday, November 22, 2024
HomeSasaram1. Newsसड़क जाम पर DM सख्त ,कल करेंगे हाईलेवल मीटिंग | DM Dharmendra...

सड़क जाम पर DM सख्त ,कल करेंगे हाईलेवल मीटिंग | DM Dharmendra Kumar Action

DM Dharmendra Kumar Action : वर्षों से पुरानी जीटी रोड पर चली आ रही जाम की समस्या से अब शायद लोगों को जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि इसके लिए जिले में आए नए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गहन जानकारी हासिल किया है। साथ ही साथ जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं।

swadeshi Restaurant add
Advertisement**

इसी के तहत पोस्ट ऑफिस चौराहे पर लगने वाला जाम और उससे लोगों निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने 2 फरवरी को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक का निर्णय लिया है। बैठक में नासूर बन चुके जाम से लोगों छुटकारा एवं अतिक्रमण को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही साथ आवागमन को सुचारू बनाने के लिए भी सभी अधिकारियों से राय मशवरा लिया जाएगा।

सांसद , वर्तमान व पूर्व विधायक भी होंगे शामिल

बड़े पैमाने पर होने वाली इस बैठक में सासाराम लोक सभा सांसद छेदी पासवान, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक जदयू डॉक्टर अशोक कुमार, भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद,

daksha
**Advertisement
stump advertisement
**Advertisement

जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल कोचस के कार्यपालक अभियंता, बुडको के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद सासाराम के कार्यपालक पदाधिकारी, सासाराम नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष, यातायात प्रभारी, व्यवसायिक संघ सासाराम के अध्यक्ष एवं सचिव, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा टैंपू एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव तथा ठेला एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को इस बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया है।

banner

बता दें कि सड़क जाम को लेकर पहली बार जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह के बड़े पैमाने पर बैठक आयोजित किया जा रहा है। बैठक में शामिल लोग पोस्ट ऑफिस पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अपनी अपनी राय एवं विचार रखेंगे। विदित हो कि सासाराम के पुरानी जीटी रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस चौक पर विगत कई वर्षों से जाम की समस्या से लोगों को प्रतिदिन रूबरू होना पड़ता है। वर्तमान में जाम की समस्या भयावह हो चुकी है। कोई ऐसा दिन नहीं रहता जब पुरानी जीटी रोड जाम ना होता हो।

aura add
**Advertisement

इस जाम में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। बताते चलें कि 3 दिन पूर्व ही देर शाम जिलाधिकारी स्वयं पैदल ही अपने कार्यालय से निकलकर मुख्य सड़कों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास लगने वाले जाम के कारणों का पता लगाया। देर शाम जिलाधिकारी को पैदल सड़कों पर जाम का जायजा लेते देख शहरवासियों में एक उम्मीद की किरण जगी है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी इस जाम से लोगों को कैसे छुटकारा दिलाएंगे।

keerana
**Advertisement
Aditya traders
**Advertisement
IMG 20200918 WA0010 compress44 1
**Advertisement

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!