बिहार में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 14 अफसरों को अपर सचिव रैंक (कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड) में प्रोन्नति दी गई है।
Table of Contents
किसी को बैक डेट से प्रोन्नति तो किसी को अगले वर्ष में प्रोन्नति
प्रोन्नत होनेवालों में 11 जिलाधिकारी भी शामिल हैं। वर्ष 2012 बैच के अधिकारियों को जहां 1 जनवरी 2021 से, वहीं 2013 बैच के अफसरों को 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से प्रोन्नति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है ।
2013 बैच के आईएएस अफसर
अपर सचिव में प्रोन्न्त होनेवालों में वर्ष 2013 बैच के आईएएस अफसर और नालंदा के डीएम योगेन्द्र सिंह, गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन,
पथ निर्माण की संयुक्त सचिव शैलजा शर्मा, सासाराम के डीएम धर्मेन्द्र कुमार (DM Dharmendra), कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला, श्रमायुक्त रंजिता व सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा को भी अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है।
वर्ष 2012 बैच के अफसर
आपको बताते चलें की , वर्ष 2012 बैच के अफसर और सहरसा के डीएम कौशल कुमार, पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, शेखपुरा की डीएम इनायत खान, बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा, सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव व मधुबनी के डीएम अमित कुमार भी प्रोन्नति में शामिल हैं।