Didi Ki Rashoi Inauguration Sasaram : सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती मरीजों को मुफ्त में मिलेगा शुद्ध और पौष्टिक भोजन । आज सासाराम जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा सदर अस्पताल, सासाराम में दर्पण जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ किया गया ।
Table of Contents
मरीजों को निशुल्क पौष्टिक भोजन
सासाराम जिले में दीदी की रसोई खुलने से, सदर अस्पताल के भरती मरीजों को स्वच्छ, गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सकेगी । स्वास्थ विभाग के साथ हुए इकरारनामे के अनुसार सासाराम के सदर अस्पताल में दीदी की रसोई खोली गई है, जो यहाँ भर्ती होने वाले मरीजों को स्वच्छ, गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी ।
मरीजों के परिवार को सस्ता भोजन
साथ ही भरती मरीजों के अलावा मरीजों के परिवार एवं अन्य लोग के लिए भी दीदी की रसोई में भोजन उचित दर पर उपलब्ध रहेगा ।
‘दर्पण जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ’ करेगा संचालन
सासाराम जिला के इस ‘दीदी की रसोई’ का संचालन ‘दर्पण जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ’ की जीविका दीदियों द्वारा किया जायेगा। जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि दर्पण जीविका संकुल स्तरीय संघ के द्वारा दीदी की रसोई में खाना बनाने वाले दीदियों का केरल के कुदुमश्री परियोजना के द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है |
उन्होंने बताया कि ”दीदी की रसोई के माध्यम से जीविका एक वैल्यू-चेन बनाने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। सभी जिले में जिला एवं अनुमंडल अस्पतालों के आलावा भी दीदी रसोई अन्य विभागों में भी सफलतापूर्वक संचालित है |
उद्घाटन समारोह का ये लोग साक्षी बने
इस अवसर पर दर्पण जीविका महिला संकुल संघ के मैनेजर रिचा नन्दा, अध्यक्ष बैजन्ती देवी, सचिव मीना देवी, कोषाध्यक्ष माया देवी उपस्थित थे | जीविका प्रखंड कार्यालय से मैनेजर सुधीर बहादुर, रचना कुमारी, हरेन्द्र कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे |
जीविका जिला कार्यालय से नॉन फार्म मैनेजर आकांक्षी मिश्रा, रविन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, शशि कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार, आलोक उपाध्याय तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे |