Tuesday, December 3, 2024
HomeSasaram1. Newsमशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के "वीरू" ब्रांड ने सासाराम में मारी धमेकदार...

मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के “वीरू” ब्रांड ने सासाराम में मारी धमेकदार एंट्री | Barcelona Sasaram

ओवर ब्रिज के पास कुछ ही दिनों पहले BARCELONA नामक एक्सक्लूसिव शोरूम खुला है । भारत के मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के "वीरू रिटेल" का फ्रैंचाइजी होल्डर है शो रूम ।

सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ला में ओवर ब्रिज के पास आज कल फैशन प्रेमियों का मजमा लग रहा है । हमने दीपावली से पहले पर्व जैसा माहौल का पड़ताल किया तो मालूम चला कि गौरक्षणी अब पहले जैसा सिर्फ कोचिंग हब नहीं रहा , बल्कि अब अच्छा खासा बाज़ार का शक्ल लेने लगा है ।

Barcelona Showroom Gaurakshani Sasaram
Barcelona Showroom Gaurakshani Sasaram

 

ओवर ब्रिज के पास कुछ ही दिनों पहले BARCELONA नामक एक्सक्लूसिव शोरूम खुला है । भारत के मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के “वीरू रिटेल” का फ्रैंचाइजी होल्डर है शो रूम ।

Barcelona Sasaram
Barcelona Sasaram,Bihar

शोरूम मालिक आदित्य जी बताते हैं कि उनके पास हाई क्वालिटी एंड फैशनबल गारमेंट्स का प्रीमियम कलेक्शन है । सासाराम के अलावा भभुआ, मोहनिया, बिक्रमगंज, नोखा, डेहरी ,औरंगाबाद से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं ।

Barcelona Sasaram,Rohtas
Barcelona Sasaram,Rohtas

बताते हैं कि, इनके यहां भीड़ का प्रमुख कारण “वीरू ब्रांड” तो है ही , इसके साथ अच्छे दामों में मेन्स शर्ट, पैंट,जीन्स, टी शर्ट, कैफ्री, ट्राउज़र, हाफ पैंट, स्वेटर, जैकेट, पैजामा, शॉर्ट्स, शॉक्स इत्यादि का वाईड कलेक्शन भी प्रमुख कारणों में से एक हैं । कैज़ुअल एवं आउटडोर दोनों तरह के गारमेंट्स बढ़िया वेरायटी में उपलब्ध हैं ।

won rs 4000 boat bluetooth
won rs 4000 boat bluetooth

यहां पर कुछ ऑफर ऐसे भी थें जिसमें 4 हजार रूपए का बोट ब्लूटूथ गिफ्ट दिया जा रहा था ।

Barcelona
Barcelona

सालो भर चलने वाले विशेष ऑफर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। एक खरीदो 2 मुफ्त पाओ, 2 खरीद पर 4 मुफ्त, 3 खरीद पर 7 मुफ्त जैसे आकर्षक ऑफर ग्राहकों को खूब लुभा रहा है । 

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!