Amit Shah Coming Sasaram 23 April 2022 : भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह और राज्यपाल के सासाराम आगमन से पूर्व स्थानीय गोपाल नारायन विश्वविधालय में डीएम , एसपी और अन्य वरीय अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है । पूरे दल बल के साथ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हैं ।
जीएनएसयू का प्रथम दीक्षांत समारोह
आपको बताते चलें की गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय,जमुहार सासाराम के प्रथम दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं गृह मंत्री भारत ,श्री अमित शाह । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समोराह को संबोधित करेंगे ।
Table of Contents
राज्यपाल भी आ रहे हैं
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में राज्यपाल फागू चौहान शामिल होने । केन्द्रीय गृह मंत्री और राज्यपाल आगमन को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियां चल रही हैं ।
कार्यक्रम की रूप रेखा
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुलाधिपति सह बीजेपी राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के लगभग 800 छात्रों को उपाधि प्रदान करने के लिए आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में 23 अप्रैल को भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा राज्यपाल फागू चौहान का आगमन गोपाल नारायण विश्वविद्यालय परिसर में होगा ।
दोपहर 2:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक कार्यक्रम होगा । दीक्षांत समारोह के दौरान जीएनसीयू के सभी संकायों के मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधि व मेडल भी प्रदान किया जाएगा ।
श्री गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित देव मंगल सभागार का उद्घाटन भी विशेष अतिथियों द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है , जो की कार्यक्रम की सफलता में जी जान से मेहनत कर रहे हैं ।
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में आरा भी जाएंगे अमित शाह : सम्राट चौधरी, मंत्री बिहार सरकार
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी ने “सासाराम कि गलियां” को फोन पर बताया की 23 अप्रैल को आरा में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर 75 तिरंगों को जोड़कर एक श्रृंखला भी बनाया जाएगा ।