तुम्हारी छाया बनकर रही जब तक मैं तुम्हारे साथ रही। तुम्हारी हर चीज़ मेरी थी, आज भी है। खाना मेरी पसंद का बनाती और पेट भर जाने के बाद भी खिलाती रहती। पापा की डाँट से तुम हमेशा बचाती। मेरी बीमारी में सिरहाने बैठी रहती। ठीक हो जाने पर भगवान को लड्डू चढ़ाती और मेरी बालाएं लेती थी। तुम अपने लिए साड़ी खरीदती तो मुझ पर लगा कर देखती थी। बाद में वह मुझे दे देती थी। मेरी शादी में तुमने अपने गहने तुड़वाकर मेरे बनवाए थे। पायजेब तो अपनी ही दे दी थी। नई-नई 4-5 साड़ियां ये कहकर दे दीं कि चटकीले रंग इस उम्र में तुम पर अच्छे नहीं लगते। तुम्हारा स्नेह, त्याग और ममता देखकर मैं हमेशा अभिभूत थी। मेरी जैसी माँ किसी और की नहीं हो सकती- यह अनुभूति मन को आह्लादित कर देती। तुम- सा बनने की अब तक कोशिश ही कर रही हूँ।
मैं विदा होकर अपने नए घर आई। यहाँ भी एक बेटी थी मेरी तरह, अपनी माँ की लाडली। माँ की ही नहीं, अपने भाई और पिता की भी लाडली। उसकी छोटी सी बात भी खूब शाबाशी लूटती। कभी आँखों में आंसू भरते तो माँ के आँचल में ही सूखते। जिस दिन लड़केवाले देखने आये थे और पसंद कर लिया उस दिन उसने मेरी फिरोजी साड़ी पहनी थी। उसकी शादी में मेरी तीन कढ़ाईदार साड़ियां और मैचिंग की चूड़ियां विदाई में दी गईं।
सरदार सत्यवीर सिंह ,गुरुद्वारा रोड |
मेरा डिनरसेट और मिक्सी भी। ये वही डिनर सेट था जिसे तुमने घरखर्च से पैसे बचा कर ख़रीदा था। शादी के बाद जब भी वो आई, अपनी माँ से घंटों बातें करती। कभी-कभी दोनों की आँखें भर आतीं। कभी दोनों खिलखिलातीं। मैं हमेशा अकेली छूट जाती।
इंतेखाब अली खान ,बड़ा शेखपुरा |
माँ तुम्हारे घर में बहू की पायल झनकती थी मगर तुम्हारा मन उससे कभी स्पंदित नहीं हुआ। वो, सबकी मांग तुम्हारी तरह ही हँस-हँस कर पूरी करती थी, तुम्हें कमियां पहले दिखतीं। कमियां थीं, क्यों नहीं रहेंगी? मगर तुम उसे नहीं, मुझे बताती थी। मैं खुद अपनी कमियों से सीख रही थी। जब मैं आती थी तो देर रात तक तुम्हारे साथ बिस्तर पर बातें किया करती। मन में दुनिया भर के दुःख-दर्द जो तुम समेटकर रखती थी मेरे सामने उड़ेलकर खाली हो लिया करती। कभी-कभी पापा भी शामिल हो जाते। फिर भाभी जब तुम्हें दवा देने आती तो तुम क़दमों की आहट से चुप हो जाती।
अंकित राज ,नई एरिया |
भाभी के मायके से पूरे कुनबे के लिए कपड़े आए थे। लिस्ट में ऐसे भी नाम थे जिन्हें शायद मैंने एक-दो बार ही देखा हो। तुम और पापा ने सभी को जोड़ों में बुलाकर रस्म पूर्वक ये कपड़े बांटे थे। सबने कहा, शादी बहुत अच्छी की है और बहू भी चुनकर लाई है। उसके आने से घर में रौनक आ गई। मगर भाभी के आंसू को किसी का आँचल नहीं मिला।
रोहित गुप्ता ,माइको |
वह मायके जाने की जिद्द में रूठकर बैठी थी। भैया की नाराज़गी साफ़ दिख रही थी। लेकिन शाम में वह रसोई में ख़ामोशी से रोटियां बेल रही थी। बार-बार भीगी आँखें पोंछ रही थी, दादाजी के देहावसान पर मन वहीं अटका था। वो न जाने को मजबूर थी। बड़ी बुआजी हमारे घर आने वाली थीं। फूफाजी के जाने के बाद पापा उनके ग़म में उदास थे, कुछ दिन बहन को साथ रखना चाहते थे। भाभी की लगभग हर बात तुम सब तय करते थे- घर की जरूरत के अनुसार।
जय विशाखा ,शांति नगर ,सासाराम |
छोटे भैया की शादी हुई तो नई भाभी को तुमने कुछ मामलों में आज़ादी दे दी। जहाँ तुम दोनों का मन नहीं मिलता वहां तुम्हें शिकायतों के लिए हमेशा की तरह मैं ही मिलती थी। तुमने मुझे चाँदी की तगड़ी दी- यह बात छोटी भाभी को बहुत अखरी थी।
रवि सोनी ,लश्करीगंज |
अंत में तुमने लॉकर से अपनी सोने की चूड़ियां निकलीं और दोनों भाभियों को दो-दो बाँट दीं। अब तुम्हारे पास गहने के नाम पर सिर्फ एक मंगलसूत्र बचा था जो तुम्हारे गले में दिखता है। तुम और मैं आज भी सहेली हैं, राज़दार हैं। आज भी अपनी बात कहने को तुम मेरा इंतज़ार करती हो। और मैं भी अपना मन तुम्हारे पास ही हल्का करती हूँ। माँ वहां भी है, माँ यहाँ भी है। ममता वहाँ भी है, यहाँ भी है। लेकिन किसको कहाँ क्या नहीं मिलेगा, यह बिना कहे हमें पता है।
बहुत बढ़िया पोस्ट👌