सासाराम में छात्रों का उग्र प्रदर्शन व तोड़ फोड़ के बाद देश प्रदेश में जिन लोगों की यह धारणा बनी होगी कि यहाँ के बच्चे उदंड हैं, तो उन्हें इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि बिहार के टॉपर भी यहीं से निकलते हैं।
एक तरफ जब 6 अप्रैल को करोना गाइडलाइंस के खिलाफ सड़क रणभूमि बना हुआ था तो दूसरी तरफ इसी जिले का संदीप कुमार सिर्फ संदीप से बिहार टॉपर संदीप कुमार बनने का तैयारी कर रहा था ।
Table of Contents
4 अन्य भी हैं टॉपर्स की लिस्ट में
जब मुट्ठी भर शरारती तत्व देश के संपत्तियों को बर्बाद कर रहे थें तो जिले के 5 बच्चे टॉपर बन कर सासाराम का नाम ऊंचा करने की तैयारी कर रहे थें । संदीप कुमार के अलावे आकाश कुमार ,शिवानंद चौबे ,वीनू कुमारी और गुलाम कामिल भी टॉपर्स बने हैं ।
हमारा जिला पहले भी दे चुका है टॉपर
पिछले वर्ष की बात करें तो , दिनारा प्रखंड के नटवार का सब्जी बेचने वाला हिमांशु भी बिहार टॉपर बन कर समाज में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवाया था । उनके बारे में डिटेल्स के लिए मेरे ऊपर क्लिक करें ।
सासाराम के बच्चे हर परीक्षा में लहराते है परचम
देश की प्रतिष्ठित UPSC परीक्षा कि बात करें या इंजीनियरिंग की शीर्ष परिक्षा GATE की, आप इसी SasaramKiGaliyan.Com पोर्टल पर सर्च करके देख सकते हैं कि , हमारे यहां के बच्चे कितने मेहनती और प्रतिभावान होते है । सर्च करने पर आपको कई बच्चे, बच्चियां मिल जाएंगी जिनकी सकारात्मकताएं आपके मन में घर कर चुकी सासाराम के प्रति स्टरियोटाइप को तोड़ डालेंगी ।