कल Sasaram Ki Galiyan के अपील पर , सासाराम के 2 फरिश्तों ने अपना निजी काम छोड़कर मानवता का सेवा किया है । अकबरपुर निवासी समाजसेवी न्याजी जी ने हमें सूचना दिया कि मऊ की रहने वाली एरिना प्रवीण का एक्सिडेंट हो गया था और उन्हें ब्लड कि सख्त जरूरत है , हो सके तो व्यवस्था करवाने में मदद करें । उनके परिजन जुबैर अहमद जी का संपर्क सूत्र भी साझा किया था। ये लोग हमारे लिए अनजान व्यक्ति थें ।
हमने अपने सभी संपर्क सूत्रों के माध्यम से यह सूचना खास लोगों तक पहुंचा दिया । इस फेसबुक पेज पर भी , हमारे द्वारा खून देने के लिए अपील किया गया था ( कल का Facebook पोस्ट देखें ) । 20 मिनट के अंदर मानवता के सच्चे सिपाही और हमारे पर प्रिय पुराने सदस्य अकील ने हमें वॉट्सएप के माध्यम से खून दान देने की इक्षा जताया ।
हमारे इस पेज के दूसरे परम प्रिय सदस्य और मानवता के सच्चे सिपाही राकेश जी ,जो की सासाराम में ही आईटीआई शिक्षक हैं , उन्होंने भी खून दान करने के लिए हमसे संपर्क किया । शाम तक दोनों लोगों ने एरिना के लिए फरिश्ता या देवदूत बन कर अपने शरीर का बहुमूल्य खून दान किया ।
तीसरे महान व्यक्ति ने भी खून दान किया था, जिनके बारे में हमें नहीं मालूम है । वो किसी और माध्यम से गए होंगे । आपको बताते चलें की कुल 3 यूनिट खून की जरुरत थी, सभी लोगों ने 1 -1 यूनिट ब्लड दान किया ।
सासाराम शहर के आप तीनों रक्तविरों को “सासाराम कि गलियां” संगठन तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद करता है और मानव सेवा के लिए समर्पण के जज्बे को ग्रेट एंड ग्रैंड सैल्यूट करता है ।