नगर निगम क्षेत्र के मोर सराय में शिक्षा विभाग का अपना कार्यालय बनेगा । विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षा भवन निर्माण को लेकर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोर सराय परिसर में भूमि उपलब्ध हुई है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि का डीईओ संजीव कुमार के नेतृत्व में गई अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण कर उसकी प्रकृति का जायजा लिया। भूमि सत्यापन उपरांत शिक्षा भवन निर्माण की दिशा में अग्रतर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा जा रहा है।
Table of Contents
जर्जर भवन में संचालित हो रहा है कार्यालय
मौजूदा समय में फजलगंज स्थित परियोजना कैंपस के अंदर शिक्षा विभाग का कार्यालय है । इसका भवन बहुत ही जर्जर स्थिति में है । कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है ।
कर्मचारियों का वर्किंग कंडीशन दयनीय
मौजूदा शिक्षा विभाग के जर्जर कार्यालय में सुविधाओं की घोर कमी है, दीवार टूट रहे हैं । बरसात में पानी भी टपकता है । टूटी हुई खिड़कियों से सर्दियों में ठंडी हवा और गर्मियों में लू कमरे में प्रवेश करता है । इस स्थिति में काम करना कर्मचारियों के लिए युद्ध लड़ने से कम कठिन नही है ।
अपर मुख्य सचिव जर्जर भवन को देख , दंग रह गए थे
लगभग छह माह पूर्व निरीक्षण में पहुंचे विभाग के अपर मुख्य सचिव आफिस की जर्जर स्थिति देख दंग रहे गए थे। उन्होंने नए भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश डीईओ को दिया था।
लालगंज में जमीन मिला तो गरीबों में बंट गया
ज्ञात हो कि गत एक दशक से डायट परिसर स्थित जर्जर भवन में संचालित हो रहे शिक्षा विभाग कार्यालय को अपना भवन हो इसे ले बीते दो वर्ष से प्रयास जारी था। डीईओ के पत्र पर जिला प्रशासन द्वारा शहर से सटे लालगंज में भूमि मुहैया कराई गई थी, लेकिन जांच में उक्त भूमि वास योजना के तहत पहले से ही भूमिहीनों को आवंटित कर दी गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद भूमि उपलब्ध कराने वाले अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे थे।
अब सासाराम नगर निगम के मोरसराय में बनेगा कार्यालय
शिक्षा विभाग के अधिकारी नई भूमि की तलाश करते हुए शहर से सटे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोर सराय व सेमरा के प्रधानाध्यापक को पत्र भेज शिक्षा भवन निर्माण के लिए तत्काल दस कट्ठा भूमि उपलब्ध कराते हुए अनापत्ति प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया था। जिसके बाद विद्यालय प्रबंध ने दो भूमि उपलब्ध कराने संबंधी प्रक्रिया को पूरी की।