Thursday, November 21, 2024
HomeSasaram6. issuesनेताओं के प्रपंच से लॉक डॉउन में लूट चुके सासाराम के मूर्तिकार...

नेताओं के प्रपंच से लॉक डॉउन में लूट चुके सासाराम के मूर्तिकार दशहरा में तबाह | Durga Puja Sasaram

Durga Puja Sasaram  भारतीय संस्कृति में दशहरा त्योहार एक बड़ा पर्व होता है । इसमें मां शक्ति की आराधना की जाती है ।

समाज के लिए वरदान है दशहरा 


daksha
**Advertisement

दशहरा आम भारतीयों के घर खुशियों का सौगात ले कर आता है, तो दूसरी तरफ गरीबों के लिए रोजगार और जीविका का साधन मुहैया करवाता है । मूर्तिकार दशहरा के कमाई से वर्ष भर खाने और परिवार के लालन पालन का इंतेजाम कर पाते हैं।

नेताओं के प्रपंच से आफत

करोना काल में बिहार में चुनाव हो रहा है । नेताओं की बड़ी बड़ी सभाएं हो रही है । नेताओं के पंडाल बन रहे हैं । लाखों के हुजूम में सोशल डिस्टेंसिंग की धाजिया उड़ाई जा रही है । पानी की तरह पैसे बहाए जा रहे हैं ।

keerana
**Advertisement

लेकिन करोना को ढाल बना कर ,पढ़े लिखों को रोजगार देने में असक्षम सिस्टम ने परंपरागत मूर्तिकारों को भी गरीब से दरिद्र बनने के लिए छोड़ दिया है । सरकारी फरमान है कि पूजा पंडाल नहीं बनेंगे । लॉकडॉउन ने तो पहले से ही सबका कमर तोड़ रखा है, अब उपर से नेताओं के प्रपंच ने जीना भी मुहाल बना दिया ।

सासाराम के मूर्तिकार कराह रहे हैं

दुर्गा पूजा की मूर्तियां कई महीने पहले से बननी शुरू हो जाती हैं। सासाराम के जगदेव पथ, बौलिया रोड, प्रतापगंज, शोभगंज, बांध रोड, गजराण इत्यादि मुहल्लों में मूर्तिकार बड़ी संख्या में रहते हैं।

Aditya traders
**Advertisement

लंबे लॉकडाउन में पहले से अर्जित धन संसाधन गंवा चुके प्रयाग आर्ट्स, रघुनाथ आर्ट्स सहित अन्य सभी बड़े छोटे मूर्तिकार इस बार मूर्ति बनाने के बाद , बिक्री नहीं होने के कारण अंदर से टूट चुके हैं ।

IMG 20201014 WA0007
PratapGanj Sasaram

छोटे मूर्तिकार अपना दुख बताते हुए रोने लग जा रहे हैं ।

यह भी था रास्ता | Durga Puja Sasaram 

करोना के बीच पर चुनाव कराने वाले ढोंगी सिस्टम अगर दुर्गा पूजा नहीं मनाने देना था तो कम से कम लोकल स्तर पर बिना भव्य पंडाल के मूर्ति रखने देना चाहिए था ।

IMG 20200918 WA0010 compress44 1
**Advertisement

यह नियम बन सकता था कि, उसी मुहल्ले के लोग उसमे आएंगे , एक मुहल्ले के लोग दूसरे मुहल्ले में घूमने नहीं जाएंगे । इससे समाज में एक अच्छा मेसेज भी जाता और मूर्तिकारों के घरों में चूल्हे भी जलते।

Sasaram Ki Galiyan अपील करता है 

प्रिय साथियों, कृपया अपने आस पास के छोटे मूर्तिकारों का यथा संभव आर्थिक मदद जरूर करें । अगर आप जा सकते हैं तो ,उपर में बताए गए मुहल्लों में जा कर भी अपने बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करते हुए जो सच में जरूरतमंद दिखे उनकी मदद जरूर करें ।

सिस्टम से सवाल

जब चुनाव हो सकता है, रैली हो सकता है, जनसंपर्क यात्रा हो सकता है तो दुर्गा पूजा क्यूं नहीं ?

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!