Darkness in shershah tomb roads : सासाराम नगर निगम हर वर्ष प्रकाश के नाम पर लाखों रुपए खर्च करता है । शेरशाह सूरी मकबरा के चारो तरफ की स्ट्रीट लाइटें खराब हैं , जिसके चलते रात को अंधेरा छाया रहता है । हालात यह है कि कई स्थानों पर हाल में लगाई गई नई स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई हैं।
नगर निगम में कई बार इसकी शिकायतें दर्ज कराई गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट खराब रहने के कारण चोरी एवं आपराधिक घटनाओं के होने की आशंका बनी रहती है ।
Table of Contents
शहर के आधा आबादी का लाईफ लाइन हैं शेरशाह रौजा की अंधेरी सड़कें
शेरशाह सूरी मकबरा की चारो तरफ की सड़कें शहर के पुराने इलाको को जोड़ती है । इन इलाकों में घनी आबादी रहती है , इसका कारण पुरानी बस्तियां हैं ।
इन मोहल्लों को सीधा जोड़ती है ये सड़कें
भारतीगंज, करपुरवा, लखनुसराय,खैरा, लश्करीगंज, शेरगंज, बांध, जानी बाज़ार, नवरत्न बाजार, रौजा रोड, रौजा रोड नंबर 1, साकेत नगर जैसे मोहल्ले शेरशाह सूरी मकबरा के चारो तरफ़ की सड़को से सीधा कनेक्टेड है । इन मोहल्लों के लोग इस सड़क का रोजाना इस्तेमाल करते हैं ।
जबकि कादीरगंज, ताराचण्डी जाने वाले नागरिक भी इस सड़क को बड़ी संख्या में इस्तेमाल करते हैं ।
कई बार हुई हैं चोरी की घटनाएं
इन सड़को पर रात के अंधेरा का फायदा उठा कर अपराधी अपराध को अंजाम देते रहे हैं । अक्सर चोरी और छीनतई की घटनाएं सुनने को मिलते रहते हैं ।
लापरवाह एएसआई अधिकारी ने मकबरा को बहुत नुक्सान पहुंचाया
वर्तमान एएसआई अधिकारी से शहर के बुद्धिजीवी नाराज हैं । इनके कार्यकाल में शेरशाह मकबरा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है । हर तरफ गंदगी का अंबार लगा है । शहरवासियों के लिए सुबह टहलने का पार्क भी बंद कर दिया गया है । पार्क खोलने के लिए डीएम द्वारा बार बार कहने पर भी इस अधिकारी के कानों पर जू नहीं रेंगता है । हर बार हामी भरने के बाद यह अधिकारी इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देता है ।
इस अधिकारी ने एएसआई विभाग के तरफ से भी रौशनी का व्यवस्था नहीं करवाया है । अगर काम करने की इक्षाशक्त हो तो शेरशाह मकबरा के विकास मद से भी स्ट्रीट लाइटें लगाए जा सकते हैं ।
नगर निगम की लाइटें चंद महीनों में ही फ्यूज
कुछ महीनों पहले शहर के विभिन्न मोहल्लों में नगर निगम ने लाइटें लगवाई थी । उसी समय शेरशाह मकबरा के चारो तरफ की सड़को पर भी लाइटों को लगाया गया था । लेकिन देख रेख़ के अभाव में लाइटें खराब हो गई और अंधेरा पसर गया। जानकर बताते हैं की , इस योजना में खूब लूट हुआ था ।
शहर कि छवि पर बुरा प्रभाव
शेरशाह सूरी मकबरा देश का एक महत्वपूर्ण धरोहर है । देश विदेश से पर्यटक यहां घूमने आया करते हैं । रौशनी जैसी प्राथमिक सुविधाओं की कमी देख कर , नाराजगी जाहिर करते हैं । यहां से जब ये लोग घूम कर वापस जाते हैं तो सगे संबंधियों को नेगेटिव फीडबैक देते हैं । जिसके कारण पर्यटन पर तो खराब असर पड़ता ही है, साथ में शहर का छवि भी खराब होता है ।