बिहार का प्रमुख इको टूरिज्म स्पॉट मां तुतला भवानी धाम में आज संयुक्त सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया ।
Table of Contents
सुरक्षा के लिए जरूरी
जंगली क्षेत्र में होने के कारण पर्यटकों व श्रद्धालुओं के मन में अक्सर असुरक्षा का भाव बना रहता था । लोगों की शिकायत आती थी की यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठोस काम नहीं हुआ है । “सासाराम कि गलियां” ने भी इस मुद्दे को कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।
पर्यटन के लिए सुरक्षा प्राथमिकता
किसी भी स्थान पर पर्यटन के फलने फूलने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था का सुदृण होना प्राथमिक जरूरत है । इसके बाद ही कोई अन्य काम किया जाना चाहिए , ताकि एक बार जो घूमने आए वह दोबारा भी बेफिक्र हो कर आए ।
“सासाराम कि गलियां” ने एसपी से पुलिस केन्द्र खोलने का अनुरोध किया था
13 अगस्त 2021 को एसपी अशीष भारती सर के साथ डेहरी में अनौपचारिक मीटिंग के दौरान “सासाराम कि गलियां” ने एसपी से मांझर कुंड, गीता घाट आश्रम और मां तुतला भवानी धाम में पुलिस केंद्र या छोटा पुलिस पिकेट खोलने का अनुरोध किया था ।
एसपी आशीष भारती ने मांझर कुंड के पास पुलिस पिकेट खोलने पर वैलिड समस्याओं के बारे में बताया था , जो की बिल्कुल सही भी था । यहां पर पुलिस पिकेट खोलना सुरक्षाकर्मियों के लिए भी खतरनाक है और मौजूदा समय में फीजिबल नहीं है । लेकिन गीता घाट और मां तुतला भवानी धाम उपर्युक्त है ।
मां तुतला भवानी धाम में पुलिस केन्द्र की सख्त जरूरत
आए दिन मां तुतला भवानी धाम में लाखों की संख्या में हिंदू ,सिख बौद्ध और जैन श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं , गैर हिन्दू पर्यटकों का भी घूमने फिरने और प्रकृति को महसूस करने के लिए आगमन होता है ।
कभी कभी दुर्घटनाएं की भी खबरें आती हैं , ऐसे में मां तुतला भवानी धाम में पुलिस केंद्र की जरूरत और भी बढ़ गई थी । पर्यटन के विकास के लिए परमानेंट सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है ।
उद्घाटन में वरीय पदाधिकारी मौजूद
जिले के पुलिस कप्तान आशीष भारती ,डीएफओ प्रदुम्न गौरव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवजोत सिम्मी के साथ अन्य पदाधिकारियों ने आज मां तुतला भवानी धाम में पुलिस केंद्र का उद्घाटन किया है ।