Lost sundial dehri gnomon found : रोहतास पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर चोरी की गई एतिहासिक प्राचीन धूप घड़ी के शंकु (Gnomon) को बरामद करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
Table of Contents
पुलिस ने केस दर्ज किया था
डिहरी नगर थाना अन्तर्गत दिनांक-08/09.02.2022 की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा एनिकट स्थित एतिहासिक प्राचीन धूप घड़ी के शंकु (gnomon) को चोरी कर लिया गया। इस संबंध में डिहरी नगर थाना काण्ड स0-63 /22, दिनांक-09.02.2022, धारा-379 भा0द0वि0 दर्ज किया गया ।
एसपी ने व्यक्तिगत रूप से केस को देखा
श्री आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया तथा चोरी की गई एतिहासिक धूप घड़ी के शंकु (gnomon) की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु स्वंय घटना स्थल पर पहुँच कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
एसपी ने एसआईटी का गठन किया
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी के नेतृत्व में पु.नि-सह-थानाध्यक्ष, डिहरी नगर थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का एक SIT टीम का गठन किया गया ।
ताबातोड़ छापेमारी शुरू
SIT टीम के द्वारा ठिकानो का पता लगाकर लगातार संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी किया जा रहा था । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की गई प्राचीन धूप घड़ी के शंकु (gnomon) को स्थानीय किसी कबाड़ी गोदाम में बेचा गया है । इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु SIT टीम को डिहरी नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न कबाड़ी गोदाम में छापेमारी हेतु भेजा गया ।
कबाड़ी से मेटल ब्लेड / शंकु बरामद
छापेमारी के दौरान मोहन बिगहा स्थित कबाड़ी वाला मानिकचंद गुप्ता, पे०-स्व0 विश्वनाथ गुप्ता, सा-मोहन बिगहा, थाना-डिहरी नगर, जिला-रोहतास के घर से एतिहासिक धूप घड़ी के शंकु (gnomon) बरामद किया गया तथा अभियुक्त मानिकचंद को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त ने संलिप्तता स्वीकारा
गिरफ्तार अभियुक्त मानिकचंद ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उक्त धूप घड़ी के शंकु (gnomon) को एक अज्ञात कंगाली से 2000 रू में खरीदे है, जिसे ये उँचे दामो में बेचने के लिए घर में छुपा कर रखे हुए थे। उक्त अज्ञात कंगाली की पहचान कर उसके ठिकानो का पता लगाकर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है । अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
पुलिस को एसपी कर रहे हैं सम्मानित
छापेमारी दल में शामिल निम्नांकित पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है:-
1. पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, थानाध्यक्ष, डिहरी नगर थाना।
2. पु.अ.नि. सुभाष कुमार, डिहरी नगर थाना।
3. परि.पु.अ.नि. विकाश रा डिहरी नगर थाना।
4. स.अ.नि धनराज सिंह, डिहरी नगर थाना ।
5. सि-1292 राजीव कुमार राय, डिहरी नगर थाना।
6. सि-525 राजकिशोर सिंह, डिहरी नगर थाना।
7. सि-517 उमेश कुमार शर्मा, डिहरी नगर थाना।
8. चा.सि-80 सर्वजीत कुमार, डिहरी नगर थाना।
9. चा.सि.-69 रौशन कुमार, डिहरी नगर थाना।
यह भी पढ़ें : 150 वर्ष पुराना धूप घड़ी डेहरी में , आज भी समय बताता है
अभियुक्त का नाम,/पताः- नाम / पताः-
मानिकचंद गुप्ता, पे0-स्व0 विश्वनाथ गुप्ता, सा0-मोहन बिगहा, थाना-डिहरी नगर,
जिला-रोहतास |
बरामद सामान
चोरी की गई एतिहासिक घूप घड़ी का शंकु (gnomon)
एसपी की हो रही है तारीफ
48 घंटो के भीतर ऐतिहासिक धूप घड़ी का मेटल ब्लेड अर्थात शंकु (gnomon) बरामद कर लेने पर आम जनता एसपी अशीष भारती की तारीफ कर रही है । चौक चौराहों और चाय की दुकानों पर आज एसपी की ही चर्चाएं हो रही हैं । लोगों में हर्ष है ।