लाक डॉउन के बीच सरकार की ओर से मजदूरों और छात्रों को बड़ी राहत मिली है । अपने गृह राज्य वापस जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं । लेकिन प्रोसेस को लेकर लोगों के बीच कन्फ्यूजन है । लेकिन अब आप निश्चिंत हो जाइए, क्यूंकि हम बता रहे हैं कहां करे रजिस्ट्रेशन ।
प्रवासी रजिस्ट्रेशन, गृह राज्य वापस लौटने के लिए।
बिहार
0612- 2294204/05 – आपदा प्रबंधन विभाग,बिहार
बिहार के बाहर फंसे बिहारी लोग केवल इन्ही नंबरों पर सम्पर्क करें, और उनके पास अपनी जानकारी दर्ज कराएं।
बिहार में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों के लिए
https://covidbihar.in/ migrantregistrationoutside. aspx
https://covidbihar.in/
राजस्थान
पंजाब
कर्नाटक
गुजरात
गुजरात से दूसरे राज्य जाने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक, ये ट्रेन नही निजी वाहन से जाने के लिए है (कन्फर्म करलें )
मध्यप्रदेश
छत्तीसगढ़ (सिर्फ राज्य लौटने के लिए)
http://cglabour.nic.in/ covid19MigrantRegistrationServ ice.aspx
http://cglabour.nic.in/
ओडिशा (सिर्फ ओडिशा वालों के लिए)
केरल (सिर्फ केरल वालों के लिए)
उत्तराखंड (सिर्फ उत्तराखंड वालों के लिए)
दिल्ली (केवल विदेशों में फंसे दिल्लीवासियों के लिए)
कुछ राज्य इस लिस्ट में नहीं है , हमें उसकी जानकारी भी नहीं मिली है । जानकारी मिलेगी तो अपडेट भी के दिया जाएगा ।