इस साल कोरोनावायरस महामारी यानी कोविड 19 के चलते लोगों को ऐसी थीम दी गई है, जो सेहत और स्वस्थ्य को बढ़ावा देगी। सरकार के द्वारा दिए गए थीम के अनुरूप ही संस्था ने भी अपना योग दिवस डिजीटल रूप से ही मनाने का निर्णय लिया। इसके तहत माटी संस्था ने अपने इस ऑनलाइन महोत्सव का नाम “योग फ्रॉम होम, योग विथ माटी” का नाम दिया गया। इसमे संस्था से जुड़े देश भर के स्वंयसेवी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुछ दिनों पूर्व से लोगो को योग करने तथा इसके महत्व से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। आज इसी “योग फ्रॉम होम, योग विथ माटी” के अंतिम चरण में लोगो को अपने घर पर ही योग की क्रिया करते हुए अपनी फ़ोटो डिजिटल प्लेटफार्म के सहायता से माटी संस्था को प्रेषित किया जाना शामिल था। माटी संस्था के द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन योग महोत्सव में देश भर के करीब 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपने-अपने घरों में रहकर योग के आसन किये व सबने अपने-अपने फ़ोटो को माटी संस्था से संबंधित डिजिटल व सोशल मीडिया के मंचो पर साझा किया।
इस ऑनलाइन योग महोत्सव में बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, ओडिशा सहित देश भर के 18 राज्यो से हर उम्र व वर्ग के लोग शामिल हुए। संस्था की ओर से शामिल सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रेषित किया गया। इस योगमहोत्सव को सफल बनाने में संस्थाके संस्थापक व वैज्ञानिक डॉ0 वेद, सचिव डॉ0 अंकिता, मानववैज्ञानिक जोखन शर्मा,मेघा, प्रतीक्षा, उदित, रेणु, अनुप्रिया, कृतिका राजपूत आदि अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।