मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया । वहीं डीएम पंकज दीक्षित द्वारा समाहरणालय में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 14 लोगों को ऑटो की चाबी भी दी गई । जिन योजनाओं का उद्घाटन रिमोट के माध्यम से किया गया, उसमें करगहर प्रखंड के खरारी गांव के पास बने शेरशाह इंजीनियरिग कॉलेज भवन मुख्य रूप से शामिल था ।
शेरशाह इंजीनियरिग कॉलेज |
इसके अलावा आइटीआइ भेलारी, महिला आइटीआइ सासाराम, वीवीपैट भंडार गृह, सदभावना मंडप सासाराम, खाद्य आपूर्ति चेन प्रबंधन केंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, आइटी सेंटर बिक्रमगंज, प्रखंड कार्यालय सह आवास रोहतास, नोखा के बरांव विशुनपुरा व नौहट्टा के रेहल में बने फुटबॉल स्टेडियम है।
शेरशाह इंजीनियरिग कॉलेज |
डेहरी के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में 32.50 करोड़ से बनने वाले छात्र-छात्रा का अलग छात्रावास समेत अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास में सरकार धन की कमी नहीं होने देगी। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर रोजगार व अन्य का। यहां के लड़के- लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर न रहना पड़े, इसके लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
शेरशाह इंजीनियरिग कॉलेज |
सभी जिलों में इंजीनियरिग, पॉलिटेक्निक, आइटीआइ, जीएनएम, पारा मेडिकल जैसे शिक्षण संस्थान की स्थापना कर शिक्षा दी जा रही है, जिससे कि छात्रों को रोजगार मिल सके। करगहर के खरारी गांव के पास 110 करोड़ की लागत से बने शेरशाह इंजीनियरिग कॉलेज भवन के उदघाटन समारोह पर विधायक वशिष्ठ सिंह, प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार, मुखिया अरविद कुमार सिंह, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी उर्फ पप्पु पटेल, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।