2018 में सासाराम के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन रिवोल्यूशन अगेंस्ट पॉल्यूशन – रैप के परिकल्पना कार्यक्रम में सोशल एंटरप्रिन्योर शरद विवेक सागर (Sharad Sagar KBC) को सुनकर सासाराम गर्वान्वित हो चुका है।
एक बार फिर हम सासाराम वासी गर्वान्वित होगें इस शरद ऋतु में कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर एक्सपर्ट की भूमिका में बिहार के लाल शरद विवेक सागर को देखकर ।
Table of Contents
कौन हैं शरद सागर ?
शरद सागर भारत के करोड़ों लोगो के प्रेरणास्रोत और युथ आइकन हैं । डेक्सटेरिटी ग्लोबल के फाउंडर एवं सीईओ हैं।
आपको बताते चलें कि, डेक्सटेरिटी ग्लोबल शिक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संगठन है।
तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा बुला चुके हैं शरद सागर को
शरद सागर के कार्यों से प्रभावित हो कर वर्ष 2016 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा इनसे मिलने के लिए व्हाइट हाउस बुला चुके हैं ।
उस समय भारत से आमंत्रित होने वाले एकमात्र व्यक्ति थें शरद सागर । देश और दुनिया में अमेरिकी व्हाइट हाउस के कार्यक्रम की चर्चा हुई थी ।
कौन बनेगा करोड़पति में एक्सपर्ट के रूप में आमंत्रित
बिहार के लोकप्रिय सामाजिक उद्यमी शरद विवेक सागर को श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में एक्सपर्ट के रूप में आमंत्रित किया है।
बिहार के पहले केबीसी एक्सपर्ट होंगे
आपको बताते चलें की कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में बिहार से जाने वाले पहले एक्सपर्ट होंगे , और देश के भी सबसे कम आयु के एक्सपर्ट होंगे ।
क्या करेंगे केबीसी में | Sharad Sagar KBC ?
शरद सागर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में एक्सपर्ट के रूप में टेलीविजन पर देश भर से आए प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करेंगे एवं चुनौतीपूर्ण सवालों में उनका सहयोग करेंगे ।
कब आएंगे कौन बनेगा करोड़पति में ?
शरद सागर सोनी चैनल पर आज दिनांक 12 एवं कल 13 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति में आएंगे ।