जिले बढ़ती हुई करोना मरीजों कि संख्या और उनके अच्छे रख रखाव के लिए शहर के कुछ स्कूल और कॉलेजों को क्वारांटिन सेंटर में बदलने का फैसला लिया गया है ।
इसमें सासाराम के शेरशाह कॉलेज लालगंज ,बैजला स्थित एबीआर फाउंडेशन स्कूल, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल, पुलिस लाइन सासाराम स्थित प्रज्ञा निकेतन स्कूल और अमरा तलाव स्थित दयानिधि इंटर्नैशनल स्कूल मुख्य रूप से शामिल हैं । प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल पर जिला के बाहर या राज्य के बाहर के लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है। वही दयानिधि इंटरनेशनल स्कूल अमरातालाब पर सासाराम के चिकित्सक रणबीर सिंह के संपर्क में आए व्यक्तियों को रखने की व्यवस्था की गई है।
यहां पर सामाजिक दूरी का ध्यान रख कर क्वारांटीन सेंटर खोला जाएगा , जिसमे पीने का स्वक्ष पानी , शौचालय सहित अन्य जरूरी सुविधाओं का खास रूप से ध्यान रखने की बात कही गई है ।
यह निर्णय अंग्रेजी हुकूमत द्वारा महामारी के रोकथाम के उद्देश्य से बनाए गए महामारी एक्ट के तहत लिया गया है । आपको बताते चलें कि जिले अब तक 52 करोना संक्रमित पाए जाने से , रोहतास रेड ज़ोन में शामिल हो चुका है । बिहार के टॉप कॉरोना प्रभावित जिलों में रोहतास का नाम जुड़ गया है । जिला में करोना संक्रमण कई कस्बों में फ़ैल चुका है और जन जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है । अधिकतर मरीजों का इलाज सासाराम के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में चल रहा है जबकि कुछ मरीज पटना भी गए हैं ।