Friday, December 27, 2024
HomeSasaram1. Newsसासाराम प्रखंड प्रमुख बनी संकटमोचक ,बाराबंकी से पटना जा रही महिला बच्चों...

सासाराम प्रखंड प्रमुख बनी संकटमोचक ,बाराबंकी से पटना जा रही महिला बच्चों सहित पति से बिछड़ गई !!

लॉक डॉउन के चलते बाराबंकी से पटना जा रही महिला पिछले 5 दिनों से जब अपने बच्चों के साथ अपने अपने पति से बिछड़ गई तो सासाराम की प्रखंड प्रमुख रामकुमारी देवी ने थामा लिया उसका हाथ । यह भटकने वाली महिला मजदूर है ,जिसका नाम उर्मिला देवी है । वह अपने परिवार के साथ लॉकडॉउन में उत्तरप्रदेश के वाराणसी से बिहार के बारांबकी जा रही थी । उसने बताया कि जब वो लोग वाराणसी पहुंचे तो पति सुजीत बिंद ने उसके 3 बच्चों के साथ ट्रक पर बैठा दिया और खुद साईकिल से आने का वादा किया ।
ट्रक वाले ने महिला और उसके बच्चों को सासाराम शहर के पास स्थित अमरा तलाव में उतार दिया । महिला और बच्चे भटक गए । गरीब मजदूर महिला के सामने खाने पीने और रहने का संकट खड़ा हो गया । तभी, आस पास के क्षेत्रों में खाद्य सामग्रियां वितरण करके लौट रही सासाराम प्रखंड प्रमुख की नजर इन वेवस महिला और उसके बच्चों पर पड़ी । उन्होंने अपना गाड़ी रोका , महिला से बात करके करुणा उमड़ पड़ा । महिला की दुखभरी कहानी किसी भी सभ्य इंसान को झझकोर सकती थीं ।
FB IMG 1588743332180
प्रखंड प्रमुख ने मानवता दिखाते हुए , मजदूर महिला को क्वारांटाइन सेंटर में भर्ती कराया । इसी क्वारांटाइन सेंटर में महिला और उसके बच्चों के रहने खाने का भी व्यवस्था कराया गया । इधर , रामकुमारी देवी उस महिला के गृह प्रशासन से लगातार संपर्क की कोशिशें कर रहीं थीं ,ताकि महिला की जानकारी उसके परिजनों तक पहुंचाई जा सके । उसके बाद प्रखंड प्रमुख के पहल पर जिला प्रशासन के मदद से एक बस पर बैठा कर महिला को उसके घर रवाना कर दिया गया । महिला ने घर पहुंच कर बताया कि ,उसके पति गांव में मौजूद हैं । पिता और परिजनों से मिलकर बच्चें बहुत खुश हैं । महिला भी ठीक है । महिला पटना जिला के विक्रम पाली के गरहरा ढीबरा गांव की रहने वाली है । प्रखंड प्रमुख रामकुमारी देवी के बताया की इस अभियान में सदर बीडीओ स्मृति जी ने भी अपनी ओर से सकारात्मक भूमिका निभाया हैं ।
“सासाराम की गलियां” संगठन रामकुमारी देवी, बीडीओ और नोडल अधिकारी के मानवता के इस जज्बे को सलाम करता है । इन सबके लिए एक शेयर बनता ही है ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!