करोना वायरस से उत्पन वैश्विक महामारी और लॉकडॉउन के वजह से कई लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहें है । मन में चिंताएं और डर घर बना चुकी हैं । लोग चिड़चिड़ापन के शिकार हो रहे हैं। बात बात पर गुस्सा आ रहा है । इस तरह के कई साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर्स से ग्रसित हो रहे हैं लोग । इसी को देखते हुए , रेवोल्यूशन अगेंस्ट पॉल्यूशन नामक संगठन ने फ्री टेलीफोनिक काउंसलिंग सेवा का शुभारंभ किया है । जिसमे आपको या किसी रोगी को विशेषज्ञों द्वारा काउंसलिंग किया जाएगा । आपके तनाव के कारणों को जान कर ,उसे ठीक करने का प्रयास किया जाएगा । आपको बताते चलें कि , विनीत और मनी जी ने बताया की यह सुविधा बिल्कुल फ़्री है । कोई भी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है ।
कैसे करें आवेदन
ये बड़ा आसान है, रजिस्टर करने के लिए आपको इन नंबरों पर फोन करना है 7717798384 / 9631340620 (किसी एक पर ही करें) । जिसके बाद आपको टाइम दिया जाएगा और जरूरी जानकारियां दि जाएंगी । पूरी प्रक्रिया फोन पर ही होगा , आपको कहीं दूर आने जाने की जरूरत नहीं है । घर रह कर ही , अपने सुविधानुसार आप टेलीफोनिक काउंसलिंग का लाभ उठा सकते हैं ।
करोना के डिप्रेशन से मुक्ति |