सासाराम में रामनवमी जुलूस में पत्थरबाजी और आगजनी मामले में ज्ञात हो की लगभग एक साप्ताह पहले शहर के दो मुहल्लों से फरार दो नामजद के घर जब पुलिस कुर्की जब्ती के लिए पहुंची तो घर में मौजूद परिजनों ने पुलिस से आधे घंटे की मोहलत मोहलत मांगी। मोहलत के आधे घंटे में ही दो अलग अलग थानों में अपराधियों ने सरेंडर कर दिया। जानकारी के अनुसार उनमें से एक आरोपी ने सासाराम जिले के शिवसागर थाना में तथा दूसरे ने औरंगाबाद जिले के अंबा थाना में सरेंडर किया था ।
जमाल कुरैसी जो कि सहजलाल पीर नामक मोहल्ले का वासी है, उसने शिवसागर थाना में सरेंडर किया है। जबकि श्याम किशोर दुबे, लस्करीगंज मुहल्ला निवासी ने अम्बा थाना में सरेंडर किया है। मामले को लेकर कुर्की जब्ती के लिए भारी पुलिस बल पहुंची थी। बल में मजिस्ट्रेट के साथ बीसैप के जवान एवं महिला पुलिस भी शामिल थी।पुलिस बल सासाराम के लश्करीगंज एवं सपुलहगंज में कुर्की-जब्ती को पहुंची थी ।
अब 3 भाजपा नेताओं ने किया सरेंडर
मामले में नामजद आरोपियों पर आत्मसमर्पण के लिए पुलिस दबिश जारी है। पुलिस की दबिश के कारण को तीन नामजद आरोपियों ने जिले के शिवसागर थाना में सरेंडर कर दिया। तीनों नामजद भाजपा से जुड़े हैं। जिसमें दो पूर्व नगर अध्यक्ष हैं। राम जन्मोत्सव कमेटी के भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं । सासाराम एसडीपीओ ने बताया कि रामनवमी जुलूस के बाद हुए हिंसा एवं पत्थबाजी मामले में तीन लोगों ने शिवसागर थाना में सरेंडर किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में डाॅ शिवनाथ चैधरी, सोनू सिंहा एवं राॅबिन केसरी शामिल हैं।
कुर्की जब्ती एवं इश्तहार चिपकाने की चल रही कार्रवाई