Dhankadha pit pit kar hatya sasaram me traffic jam : कुशवाहा चौक बेलाढ़ी से एसपी जैन कॉलेज तक और पोस्ट ऑफिस चौराहा से लालगंज तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है । राहगीर बता रहें हैं की ऐसा दृश्य कई वर्षो बाद देखने को मिला है ।
Table of Contents
शहर के नजदीक धनकाढा गांव में पिट पिट कर हत्या
दरअसल, सासाराम के धौडाढ़ ओपी क्षेत्र के धनकाढा गांव में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । बताया जाता है कि व्यक्ती मकान निर्माण में मजदूरी करने आया हुआ था। इसी दौरान कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। यह विवाद मारपीट में बदल गया। इस मारपीट में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
सदर अस्पताल सासाराम में मौत
मारपीट में गंभीर घायल हुए मजदूर को लोगों ने सासाराम सदर अस्पताल लाया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद गांव में तनाव है। पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
सासाराम में प्रदर्शन , सड़क जाम
मृतक के परिजन , भीम आर्मी और भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शव को लेकर सासाराम शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया । इसी कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई । मौके पर भरी पुलिस बल भी तैनात है, रात 9 बजे भी सड़क जाम है , हालंकि फिलहाल शहर में स्थिति सामान्य है लेकिन गांव में तनावपूर्ण है ।
सासाराम एसएचओ सस्पेंड हुए
अभी अभी रात 11 बजे इस खबर को दोबारा अपडेट किया जा रहा है , एसपी आशीष भारती ने इस मामले पर अभी अभी बड़ा कार्यवाई किया है । उन्होंने बताया कि धनकड़ा मामले को लेकर दोषियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा दोषियों के संभावित ठीकानों पर छापेमारी की जा रही है ।
लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से एसएचओ सासाराम मुफसिल थाना, देवराज राय को निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र क्लोज किया गया है ।