Bihar diwas singer ankush raja and indian idol ananya mishra : बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन रोहतास द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आज प्रातः कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात फेरी से आरंभ हुआ जिसमें शहर के कई विद्यालयों के छात्रों ने एवं अधिकारियों के साथ-साथ एनसीसी के कैडेटों ने हिस्सा लिया।
प्रभात फेरी के समापन के पश्चात जिले के वरीय अधिकारियों के बीच स्पून रेस, स्लो साइकिल रेस,म्यूजिकल चेयर रेस तथा बालिका वर्ग में खो-खो एवं बालक वर्ग में कबड्डी के मैच आयोजित किए गए।
Table of Contents
प्रतियोगिता परिणाम
स्पून रेस
मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे स्पून रेस में प्रथम स्थान वरीय उप समाहर्ता प्रवीण चंदन को द्वितीय स्थान विशेष कार्य पदाधिकारी आलोक सौरव को तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अपर नगर आयुक्त सासाराम अमित कुमार को तथा आपूर्ति पदाधिकारी नोखा संजीव तिवारी को दिया गया।
धीमी साइकिल रेस
जबकि धीमी साइकिल रेस में भी अपर नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम अमित कुमार ने प्रथम स्थान जबकि अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ ने द्वितीय स्थान तथा अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम मनोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
म्यूजिकल चेयर रेस में वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल ने प्रथम स्थान,उप समाहर्ता, नजारत भानु प्रकाश ने द्वितीय स्थान जबकि वरीय उप समाहर्ता रविंद्र राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो खो मैच
खो खो की मैच में सासाराम की टीम ने बिक्रमगंज को 6-2 अंकों से पराजित किया।जबकि कबड्डी के मैच में सासाराम ने बिक्रमगंज को 37-32 अंको से पराजित कर मैच जीता।
मिडिया वर्सेज प्रशासन टूर्नामेंट
उसके पश्चात मीडिया एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच एक मैच खेला गया जिसमें प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को 82 रनों से पराजित किया इस मैच में प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 15 ओवरों में 142 रन का स्कोर खड़ा किया था |
जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने 35 रन और अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ ने 46 रनों का योगदान दिया।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया की टीम मात्र 60 रनों पर ही लुढ़क गई। प्रशासन की ओर से गेंदबाजी में भी जिलाधिकारी महोदय ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ को दिया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्थानीय फजलगंज स्टेडियम में बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
यह कार्यक्रम शाम 6:30 में शुरू हुआ और रात 10 :30 तक चला । भोजपुरी के मशहूर गायक अंकुश राजा और इंडियन आइडल सिंगर अनन्या मिश्रा ने समां बांध दिया ।
22 जिलों के 600 खिलाड़ी पहुंचे हैं सासाराम
कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का शानदार आगाज हो गया है ।
डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विकास आयुक्त रोहतास शेखर आनंद ने इसका शुभारंभ किया ।
उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरव तथा बिहार राज खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक, संजीव कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
खिलाड़ियों का मार्च
प्रतियोगिता का आगाज खिलाड़ियों के शानदार मार्च पास्ट से आरंभ हुआ उसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ बैलून उड़ा कर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का आगाज किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपने जिले और राज्य का नाम रौशन करते हुए अनुशासन पूर्वक प्रतियोगिता भाग लेने का आहवान किया।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी सह आयोजन सचिव संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 22 जिलों के लगभग 650 खिलाड़ी, प्रशिक्षक और दल प्रबंधक हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह के अवसर पर घायल डांस अकेडमी सासाराम और एमजे डांस अकैडमी सासाराम के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
प्रतियोगिता में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 12 सदस्यीय तकनीकी पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो खेलों का संचालन करेंगे ।
जिसमें प्रमुख रुप से बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कमल किशोर,शाहिद,आशीष सहित कई तकनीकी पदाधिकारियों ने खेलों का संचालन किया ।
कल होगा समापन
यह प्रतियोगिता 24 मार्च तक चलेगी प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।