हिंदुस्तान में लाखों युवा हर साल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेते हैं । इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए लाखों छात्र अलग-अलग कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम देते हैं । इंजीनियरिंग के कुछ एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन नेशनल लेवल पर,तो कुछ का आयोजन स्टेट लेवल पर , वहीं कुछ का आयोजन इंस्टिट्यूशन के लेवल पर भी होता है । आज हम आपको देश के कुछ बड़े एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे जान कर आपको निश्चित ही फायदा होने वाला है ।
Table of Contents
JEE MAIN
यह भारत में एक महत्वूर्ण इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है. इसका आयोजन साल में दो बार-जनवरी और अप्रैल में होता है. पहले सीबीएसई इसका आयोजन कराता था, लेकिन अब एनटीए कराती है.
JEE ADVANCE
जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा देना होता है. इसका आयोजन साल में एक बार ही होता है. इस एग्जाम में प्राप्त स्कोर के आधार पर आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन होता है.
BITSAT
बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी द्वारा इसका आयोजन किया जाता है. यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है. बिट्स के पिलानी, गोवा और हैदराबाद कैंपसों में बीई, फार्मा और एमएससी प्रोग्रामों में दाखिला इसी के आधार पर होता है.
VITEEE
वेल्लुरु इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी द्वारा अपने बीटेक प्रोग्रामों में दाखिले के लिए वीआईटीईई का आयोजन होता है. यह परीक्षा भी ऑनलाइन होता है.
SRMJEEE
एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी अपने कट्टनकुलाथुर, रामापुरम, वडापलानी और दिल्ली-एनसीआर के कैंपसों में ऑफर किए जाने वाले बीटेक प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए एसआरएमजेईईई परीक्षा आयोजित करती है ।
COMEDK
कंसॉर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटक (कॉमेडके) इस अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (कॉमेडके यूजीईटी) द्वारा आयोजित होता है. यह एक स्टेट लेवल परीक्षा है. इसमें प्राप्त नंबरों के आधार ही कॉमेडके से संबंधित कॉलेजों में इंजीनियरिंग और मेडिकल डिग्री कोर्सों में एडमिशन होता है.
KIITEE
कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी, भुवनेश्वर द्वारा इस एग्जाम का आयोजन अपने के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिले के लिए किया जाता है.